बिजली करंट से जान गवाने वाले बच्चें के परिजनों से मिले डिप्टी सीएम
लगाई जन चौपाल,सुनी समस्या, किया निस्तारण

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में बिजली ट्रांसफर से करंट लगने से जान गवाने वाले बच्चें के परिजनों से डिप्टी सीएम मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। मंगलवार को बीते दिनों कैसरबाग के फूलबाग स्थित शंकरपुरी कॉलोनी के पार्क में आठ वर्षीय बालक की मृत्यु के प्रकरण में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक क्षेत्र में पहुंचे।
उन्होंने पीड़ित परिजनों से भेंट की और हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया। कहा कि दुःख की इस घड़ी में सरकार आपके साथ है। साथ ही डिप्टी सीएम ने क्षेत्र में जनचौपाल लगाकर शिकायतों की सुनवाई की।
मौके पर ही कई समस्याओं का निस्तारण कर सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को मुआवजे के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। ज्ञात हो कि बीते
रविवार को सुबह खेलते समय बॉल उठाने के लिए ट्रांसफार्मर के सुरक्षा घेरे में दाखिल हुआ और मासूम बच्चे फरद पुत्र फरीद कुरैशी की करंट लगने से मृत्यु हो गई थी। मंगलवार दोपहर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बच्चे के परिजनों से मिलने उनके आवास पर पहुंचे।
शोक संतृप्त परिजनों को ढाढस बंधाया और हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया। पीड़ित परिजनों को सरकार की ओर से अधिकतम मुआवजा दिया जाएगा। डिप्टी सीएम ने क्षेत्रीय जनता के साथ इलाके का निरीक्षण किया और जनचौपाल लगाकर समस्याएं भी सुनीं।
शिकायतों के त्वरित निस्तारण में..
लोगों ने उन्हें बिजली ट्रांसफार्मरों की सुरक्षा फेंसिंग, इलाके में सफाई एवं सड़क निर्माण को लेकर अपनी समस्याएं बताईं। डिप्टी सीएम ने उन्हें सभी समस्याओं के समयबद्ध तरीके से निस्तारण करने हेतु आश्वास्त किया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मौके पर ही कई समस्याओं का निस्तारण किया।
साथ ही वहां उपस्थित नगर निगम, जल निगम, बिजली व अन्य विभागों के अफसरों को शेष शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। कहा कि समयबद्ध तरीके से सभी शिकायतों का निदान किया जाए। इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आमजन की समस्याओं का निदान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
ट्रांसफार्मरों की सुरक्षा फेंसिंग, नए पंप हाउस का निर्माण..
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि सभी बिजली ट्रांसफार्मरों की सुरक्षा फेंसिंग के लिए बिजली विभाग को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। ट्रांसफार्मर के चारों ओर मजबूत दीवार भी बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इलाके में साफ-सफाई की व्यापक स्तर पर कराई जाएगी।
इसके लिए नगर निगम के अफसरों को निर्देशित कर दिया गया है। क्षेत्र में नए पंप हाउस का भी निर्माण कराया जाएगा। पुराना पम्प हाउस जर्जर हालत में है। उन्होंने बेतरतीब बिजली के तारों को भी व्यवस्थित करने के निर्देश बिजली विभाग के अफसरों को दिए।
डिप्टी सीएम ने बताया कि जनचौपाल और निरीक्षण के दौरान अन्य जो भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, वे भी जल्द ही निस्तारित की जाएंगी।



