
लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। नगर निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाया गया। शुक्रवार को अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में ज़ोन 06 अंतर्गत वार्ड हैदरगंज द्वितीय क्षेत्र में तेज पोर्टल पर प्राप्त शिकायत के निस्तारण के लिए विशेष अभियान चलाया गया।
इस दौरान बुद्धेश्वर चौराहा से माँ कृपा लॉन तक मार्ग पर किए गए अवैध अस्थायी अतिक्रमण को हटवाया गया। कार्रवाई के अंतर्गत लगभग 10 ठेले, 25 अस्थायी दुकानें, लकड़ी की गुमटी, 3 लोहे के काउंटर, 2 लोहे की बेंच, 1 लोहे की टेन्ट वाली मेज एवं 3 लोहे के टेबल को हटाकर जब्त किया गया। वहीं
अतिक्रमण करने वालों को कड़ी चेतावनी दी गई कि उक्त स्थल पर पुनः अतिक्रमण न किया जाए। साथ ही भविष्य में अतिक्रमण की पुनरावृत्ति रोकने के लिए क्षेत्रीय थानाध्यक्ष को पत्र प्रेषित किया गया है।
इस कार्रवाई में जोनल अधिकारी ज़ोन 6 मनोज यादव, कर अधीक्षक विजय शंकर, राजस्व निरीक्षक ओम प्रकाश यादव, कर निरीक्षक धर्मदेव तथा नगर निगम की 296 टीम उपस्थित रही।



