जाम के झाम से निजात दिलाने को बनेगें सेटेलाइट बस स्टेशन
प्रमुख सचिव परिवहन की अध्यक्षता में बैठक, बनी रणनीति
लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। शहर में जाम के झाम से जल्द निजात मिलने वाली है। जिसकी तैयारी शासन स्तर पर शुरू हो गई है। मंगलवार को परिवहन निगम सभागार कक्ष में प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वरलू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी।
जिसमें विभिन्न जनपदों के प्रशासनिक अधिकारियों एवं विभागीय आरएम, एआरएम के साथ समीक्षा बैठक शामिल रहे । वहीं प्रमुख सचिव ने प्रदेश के प्रमुख शहरों में जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए ठोस रणनीति बनाए जाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि जिन शहरों में परिवहन निगम के बस स्टेशनों की अवस्थिति शहर के बीचो-बीच है और उनकी वजह से शहरवासियों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है, ऐसी स्थिति में सैटलाइट बस स्टेशन को विकसित करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि सभी जनपदों में आरएम,एआरएम, एडीएम व एसडीएम से संपर्क कर शहर के बाहर बस स्टेशनों को बनाए जाने की रणनीति पर काम करें। बस स्टेशनों के लिए जमीन की उपलब्धता या वैकल्पिक व्यवस्था के संबंध में प्रस्ताव शासन को शीघ्र भेजें।
बैठक में विशेष सचिव परिवहन केपी सिंह, प्रबंध निदेशक परिवहन निगम मासूम अली सरवर सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।