आरपीएफ महिला सिपाही ने पेश की मातृत्व की मिसाल
रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी करते महिला सिपाही की तस्वीर वायरल

नई दिल्ली। लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। बच्चें को लेकर ड्यूटी करते आर पी एफ महिला सिपाही की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक महिला आरपीएफ महिला सिपाही अपने बच्चे को सीने से लगाए हुए ड्यूटी करती दिखाई दे रही है। इस तस्वीर को देखकर लोग महिला सिपाही की मातृत्व की करुणा को पेश किया है, जिसे देखकर हर कोई महिला की निष्ठाभाव से प्रेरित हो रहा है।सिपाही ने अपनी ड्यूटी निभाते हुए यह साबित कर दिया है कि एक महिला चाहे तो मातृत्व और पेशेवर जिम्मेदारी दोनों को साथ लेकर चल सकती है। इस तस्वीर में महिला सिपाही अपने बच्चे को गोदी में उठाए हुए, स्टेशन पर सुरक्षा ड्यूटी करती दिख रही है, जो वाकई में एक प्रेरणादायक है। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लेकर कई लोग महिला सिपाही की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें मातृत्व की मिसाल बता रहे हैं। एक तरफ जहां महिलाएं कई बार पारंपरिक कार्यक्षेत्रों में मातृत्व को लेकर जूझती हैं, वहीं यह तस्वीर समाज को यह संदेश दे रही है कि महिलाएं हर भूमिका में उत्कृष्टता की मिसाल पेश कर सकती हैं। इस तस्वीर को लेकर कई लोगों ने लिखा है कि यह केवल महिला सशक्तिकरण नहीं, बल्कि यह भी दिखाता है कि कार्यस्थल पर समर्पण और प्रोफेशनलिज़म के साथ-साथ मातृत्व को भी संतुलित करने में सक्षम है।