आरएमएल निदेशक प्रतिष्ठित फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित
64वें एफएनएएमएस दीक्षांत समारोह में मिला सम्मान
लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। डॉ.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान निदेशक प्रो सीएम सिंह को फेलो ऑफ़ दी नेशनल अकादमी ऑफ़ मेडिकल साइंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। शनिवार को प्रो सिंह को भारत सरकार के स्वास्थ्य सचिव प्रो.शिव कुमार सरीन अध्यक्ष द्वारा 64वें दीक्षांत समारोह में प्रदान किया गया है। बता दें कि एफएनएएमएस की सबसे प्रतिष्ठित फ़ेलोशिप उन्हें कोविड महामारी के दौरान संस्थान के विशेष योगदान, विशेष रूप से स्वदेशी रूप से विकसित कोर्वीवैक्स वैक्सीन के परीक्षण और अनुसंधान में सक्रिय भागीदारी के लिए दिया गया है। कोरोना काल के दौरान 100 देशों में आपूर्ति की गई। वैश्विक स्वास्थ्य और वैज्ञानिक नवाचार में उनकी प्रतिबद्धता के लिए प्रदान किया गया है।
ज्ञात हो कि यह उपलब्धि चिकित्सा वैज्ञानिक जगत में उत्कृष्टता के लिए उनके अथक प्रयासों, समर्पण, जुनून का प्रमाण है। चिकित्सा विज्ञान को आगे बढ़ाने और स्वास्थ्य देखभाल परिणामों में सुधार के प्रति इनकी प्रतिबद्धता वास्तव में प्रेरणादायक है। यह प्रतिष्ठित सम्मान इस क्षेत्र में इनके योगदान की सुयोग्य स्वीकृति प्रदान करता है।