बीएसएनएल मुख्यालय पर समीक्षा बैठक
लखनऊ भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी के गंज स्थित बीएसएनएल मुख्यालय पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। शनिवार को नई दिल्ली मुख्यालय से राजीव कुमार निदेशक वित्त एवं एंटरप्राइज बिज़नेस, एसके भारद्धाज पीजीएम फाइनेंस,उपेंद्र तिवारी पीजीएम ईबी के साथ उत्तरी जोन के समस्त मुख्य महाप्रबंधक समीक्षा बैठक में शामिल रहे। साथ ही बैठक के दौरान पंजाब, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, हिमालचल प्रदेश के मुख्य महाप्रबंधक अजय कुमार कराहा, कुश कुमार, विक्रम मालवीय, विवेक जायसवाल समेत उप्र पूर्वी परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक एके मिश्रा मौजूद रहे। जिसमें वित्त राजस्व को बढ़ाने के विषय पर एवं इंटरप्राइज़ बिज़नेस के राजस्व बढ़ाने के बारे में चर्चा की गयी। वहीं दोनों यूनिट के प्रतिभागियों ने अपने- अपने सुझाव प्रस्तुत किए। इसी क्रम में
राजीव कुमार ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत बीएसएनएल सेक्टर डी अलीगंज परिसर में पेड़ भी लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।