सूचना निदेशालय में लगा मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए आयुष्मान कार्ड शिविर
400 पत्रकारों ने आयुष्मान कार्ड में कराया संशोधन

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए आयुष्मान कार्ड शिविर लगाया गया। शुक्रवार को
उत्तर प्रदेश के मान्यता प्राप्त पत्रकारों (राज्य एवं जनपद स्तरीय) एवं उनके आश्रितों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत चिकित्सा का लाभ सुगमता से दिलाने के उद्देश्य से 21 एवं 22 अगस्त, को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग मुख्यालय सभागार में दो दिवसीय शिविर स्टेट हेल्थ एजेंसी (सांचीज़) की सीईओ अर्चना वर्मा के नेतृत्व टीम द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें
अपर निदेशक सूचना अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि आयोजित शिविर में लगभग 400 राज्य एवं जनपद स्तरीय मान्यता प्राप्त पत्रकारों ने बीआईएस (लाभार्थी पहचान प्रणाली) डेटाबेस में उपलब्ध डाटा में अपने एवं आश्रितों का संशोधन एवं ई-केवाईसी करवाया।
उन्होंने कहा कि अब मान्यता प्राप्त पत्रकार बन्धु आधार कार्ड के अनुरूप अपडेटेड सक्षम स्तर से अनुमोदन के पश्चात नया आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत चिकित्सा लाभ प्राप्त करने में उनकों किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आएगी।
उन्होंने बताया कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों एवं उनके आश्रितों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रति वर्ष 05 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
इस अवसर पर उप्र राज्य मान्यता प्राप्त समिति के प्रतिनिधि सहित सूचना विभाग के प्रेस प्रभाग से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।



