रेड क्रॉस सोसाइटी ने सिविल कोर्ट में लगाया ब्लड डोनेशन कैंप
14 यूनिट रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी स्थित सिविल कोर्ट में लोक अदालत के दौरान ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया। शनिवार को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के ब्लड डोनेशन प्रभारी मनीष शुक्ला के नेतृत्व में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर डॉ. विनोद (प्रभारी, ब्लड बैंक बलरामपुर), डॉ. रुचि कोऑर्डिनेटर, ब्लड बैंक बलरामपुर सहित डॉक्टरों की टीम एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।
साथ ही मोहम्मद हारुन प्रभारी ब्लड, स्टेट ब्रांच, रेड क्रॉस सोसाइटी ब्लड बस के साथ मौजूद रहे। वहीं
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा लखनऊ के सचिव अमरनाथ मिश्र ने बताया कि इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी समय-समय पर आम जनमानस को जागरूक कर राष्ट्रहित में रक्तदान करने के लिए शिविर का आयोजन करती रहती है। साथ ही
मनीष शुक्ला ने बताया कि यह कैंप लोक अदालत के सहयोग से लगाया। जिसमें 14 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। इस अवसर पर
डोनेट करने वाले डोनर का हौसला बढ़ाने के लिए सोसाइटी शाखा के मनीष शुक्ला के साथ अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।



