रेड क्रॉस सोसाइटी ने 29 टीबी मरीजों को बांटा पोषण
सोसाइटी ने पुष्टाहर की चौथी किट की वितरित

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा पोषण किट वितरित किया गया। गुरुवार को
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा द्वारा कैसरबाग स्थित कार्यालय में 29 क्षय रोग (टीबी) से पीड़ित मरीजों को पुष्टाहार की इस वर्ष की चौथी किट वितरित की गयी। वहीं
सोसाइटी के चेयरमैन ओम प्रकाश पाठक इस अवसर पर मरीजों को पौष्टिक आहार के महत्व एवं नियमित दवा सेवन के विषय में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान सोसाइटी के सचिव अमरनाथ मिश्र ने मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया और उन्हें बीमारी से शीघ्र स्वस्थ होने के लिए उचित जीवनशैली अपनाने की सलाह दी। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सचिव रामानन्द कटियार उपस्थित रहे,उन्होंने मरीजों को प्रदेश की तरफ़ से मास्क उपलब्ध कराये।
यह पहल समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने एवं टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से की गई।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से ओपी पाठक, अमरनाथ मिश्र, रमानन्द कटियार, चारू मिश्र, ऋतुराज रस्तोगी, कृतिका माथुर, संजय जायसवाल, मजीद अली, नफीस रजनीश शर्मा आदि उपस्थिति रहे।



