लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। वाराणसी में चल रहे विकास कार्यों को देखने के लिए रेलवे बोर्ड पहुंचा। ऑपरेशन एंड बिज़नेस डेवलपमेंट रेलवे बोर्ड नई दिल्ली की सदस्यीय टीम में रविंदर गोयल वाराणसी जंक्शन पहुंचकर काशी स्टेशन का निरीक्षण किया । जिसमें निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की जानकारी हासिल की।
साथ ही उत्तर रेलवे मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा एवं मंडल के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने स्टेशनों पर सम्पन्न हो चुके और निर्माणाधीन कार्यों को परखा। ज्ञात हो कि रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में कार्य करते हुए वाराणसी जं. स्टेशन पर अनेक प्रकार के कार्य तथा काशी स्टेशन को इंटर मॉडल स्टेशन के रूप में परिवर्तित करने की दिशा में विभिन्न विकास कार्य प्रगति पर चल रहे हैं और कई अन्य परियोजनाओं को भी साकार रूप देने का कार्य किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पावर केबिन, वॉशिंग लाइन, रेलवे ट्रैक, प्लेटफार्म, स्टेशन परिसर, यार्ड री मॉडलिंग कार्य तथा संरक्षा प्रणाली इत्यादि का निरीक्षण किया तथा सभी निर्माणाधीन कार्यों की स्थिति को आंकलन किया । इस दौरान सदस्य ऑपरेशन एंड बिज़नेस डेवलपमेंट ने वहां कार्यरत महिला स्टेशन मास्टर चंद्रमणि कुमारी की बेहतर कार्यशैली की सराहना करते हुए. उन्हें नकद पुरस्कार प्रदान कर उत्साहवर्धन किया। इसके अलावा उन्होंने यात्रियों से सुविधाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए काशी स्टेशन को इंटर मॉडल स्टेशन के रूप में परिवर्तित किए जाने वाले कार्यों की प्रगति को जांचा। उन्होंने सभी अधिकारियों के साथ इन कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्हें उच्च गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा में संपन्न करने की बात करते हुए निर्देश दिए।इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी, लाल जी चौधरी सहित अन्य विभागों के शाखाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।