आरएमएल में प्रो. चन्द्रा को मिली कार्यपालक रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी
प्रो. अग्रवाल की विदाई, संस्थान निदेशक ने निष्ठा व उत्कृष्ट योगदान की सराहना

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में प्रो. ज्योत्सना अग्रवाल की विदाई के साथ नये कार्यपालक रजिस्ट्रार का कार्य भार सौंपा गया। गुरुवार को
डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में प्रो. सुभ्रत चन्द्रा, प्रोफेसर, पैथोलॉजी विभाग को नए कार्यपालक रजिस्ट्रार के रूप में एक वर्ष की अवधि या अगले आदेश तक के लिए नियुक्त किया गया है। संस्थान परिवार ने उन्हें उनके नए दायित्व की बधाई दी।
इस अवसर पर प्रो. ज्योत्सना अग्रवाल को विदाई दी गई। जिन्होंने कार्यपालक रजिस्ट्रार के रूप में अपने तीन वर्ष के कार्यकाल को सफलतापूर्वक पूर्ण किया। उनके कार्यकाल के दौरान उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल हुईं। जिनमें प्रशासनिक सुधार, शैक्षणिक प्रक्रियाओं का सरलीकरण और संस्थागत शासन को सुदृढ़ करना शामिल है।
इस अवसर पर संस्थान निदेशक प्रो. सीएम सिंह ने प्रो. अग्रवाल की निष्ठा और उत्कृष्ट योगदान की सराहना करते हुए कहा कि प्रो. चन्द्रा का अनुभव और नेतृत्व संस्थान की प्रशासनिक दक्षता को और मजबूत करेगा।
इसी क्रम में प्रो. ज्योत्सना अग्रवाल के उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए आभार व्यक्त कर प्रो. सुभ्रत चन्द्रा को उत्कृष्टता की इस परंपरा को आगे बढ़ाने की बधाई दी।



