उत्तर प्रदेशखेल-खिलाड़ीजीवनशैलीबड़ी खबर

व्यापारियों का क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत,16 टीमें शामिल

अध्यक्ष ने बैटिंग कर टूर्नामेंट का किया शुभारम्भ

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की गयी है। सोमवार को लखनऊ व्यापार मण्डल द्वारा लाला विशम्भरदयाल अग्रवाल मेमोरियल क्रिकेट चैंपियन टूर्नामेन्ट का आगाज लखनऊ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने बैटिंग करके उद्घाटन किया। साथ ही

टूनामेन्ट के आयोजक लखनऊ व्यापार मण्डल के युवा अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ व्यापार मण्डल से सम्बद्ध नगर इकायी व्यापार मण्डलों की 16टीमों द्वारा मैच खेले जायेंगे। जो रात्रि 8बजे से 10 एवं 10से 12 बजे तक दो मैच प्रतिदिन होंगे। जिसमें फाइनल मैच 7 मई को खेला जायेगा। उन्होंने बताया कि यह पहला मैच बुलाकी अड्डा मार्केट से लखनऊ लोहा व्यापार मण्डल की टीम खेलेगी। दूसरा मैच यहियागंज रन मशीन से कैंट युवा व्यापार मण्डल खेलेगा। वहीं

लखनऊ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने बताया कि हमारे लखनऊ व्यापार मण्डल के संस्थापक लाला विश्म्भर दयाल के नाम से टूर्नामेंट खेला जायेगा यह यह लखनऊ व्यापार मण्डल पहली बार आयोजित कर रहा है। जिससे पूरे शहर के व्यापारी काफी उत्साहित है। इस तरीके के आयोजन अब समय समय पर होते रहेंगे। इसी क्रम में

वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा ने कहा कि लखनऊ शहर के व्यापारियों के द्वारा यह टूर्नामेंट खेले जायेंगे। जिससे उनके बच्चों में खेल के प्रति जागरूकता और बढ़ेगी युवा पीढ़ी को सीखने का मौका मिलेगा।

कोषाध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता ने बताया कि लखनऊ व्यापार मण्डल द्वारा समय समय पर छोटे-छोटे आयोजन किया करता है। जैसे परिवारिक उत्सव, इसके पहले भी लखनऊ व्यापार मण्डल एवं वणिज्य कर विभाग के द्वारा एक दिवसीय मैच खेले गये है। व्यापारियों में प्रतिभा बहुत है परन्तु समय के अभाव में सब बन्द रहती है।

लखनऊ युवा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने बताया कि अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र के मार्गदर्शन एवं युवा व्यापारियों की मांग पर यह आयोजन किया जा रहा है। व्यापारी 18 घंटे काम करने के बाद भी मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेगा लखनऊ व्यापार मण्डल के खिलाड़ी साथी युवा व्यापारियों को जागरूक कर उनकी प्रतिभा का निखार होगा।

यहियागंज व्यापार मण्डल के युवा अध्यक्ष कुश मिश्र ने बताया कि जब हमें मालूम पड़ा कि लखनऊ व्यापार मण्डल के द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, तो यहियागंज की 2 टीमें मैदान में उतरेंगी। एक यहियागंज रन मशीन जिसके कैप्टन दीपक गुप्ता एवं यहियागंज वारियर टीके कैप्टन,कुश मिश्रा होंगे। यहियागंज में काफी उत्साह है यहियागंज के व्यापारी पूर्व में भी अपनी अलग-अलग खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाई है और यहियागंज का मान सम्मान बढ़ाया है। हमारे खिलाड़ी यह प्रतियोगिता जीत कर यहियागंज के नाम रोशन करेंगे।

इस मौके पर मुख्य रूप से चेयरमैन राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, अमरनाथ मिश्र, सतीश अग्रवाल, देवेन्द्र गुप्ता, अनुराग मिश्र, अभिषेक खरे, उमेश शर्मा, जितेन्द्र सिंह चैहान, सुशील तिवारी, विशाल अग्रवाल, विनोद महेश्वरी, रविन्द्र गुप्ता, सोनू घई, गोपाल गुप्ता, सौरभ शर्मा, विशाल कोहली, दीपक सहगल, तौहीद सिद्दीकी नजमी, के साथ सैकड़ो व्यापारी खिलाडियों का हौसला बढ़ाने उपस्थिति रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button