प्रमुख सचिव एवं महानिदेशक आयुष ने अस्पताल का लिया जायजा
मरीजों से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की ली जानकारी

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल का जायजा लिया गया। शुक्रवार को
राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय, तुड़ियागंज में आयुष विभाग प्रमुख सचिव रंजन कुमार एवं आयुष महानिदेशक मानवेंद्र सिंह द्वारा चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया ।
वहीं प्रमुख सचिव एवं आयुष महानिदेशक द्वारा ओपीडी ,आईपीडी का भ्रमण कर मरीजों से चिकित्सालय में मिलने वाली चिकित्सा स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
इसके पश्चात कॉलेज के चरक सभागार में सभी शिक्षकों के साथ विभागीय प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि संस्था में पठन-पाठन के लिए आवश्यक संसाधनों में जो कमी है, उसे शीघ्र ही बजट बढा कर पूरा किया जाएगा ।
इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दिनेश कुमार मौर्या ने बताया कि बजट की कमी के कारण रोगियों को आवश्यक औषधियां की आपूर्ति वर्ष भर नहीं रह पाती है,उन्होंने बजट बढ़ाने की मांग की ।
साथ ही चिकित्सालय प्रभारी डॉक्टर धर्मेंद्र ने बताया कि मरीजों को औषधीयों की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित करने की आवश्यकता है।
विभागवार समीक्षा में प्रमुख सचिव ने नई शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षा प्रदान करने तथा परीक्षा का पैटर्न बनाने के लिए निर्देशित किया।



