उत्तर प्रदेशबड़ी खबरराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री मोदी स्वयं कतार में खडे होकर ख़रीदा नमाे भारत ट्रेन का टिकट 

 स्कूली बच्चों के साथ किया सफर, की बातचीत 

 

भारत प्रकाश न्यूज़ ब्यूरों।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नमो भारत ट्रेन का उद्घाटन किया। रविवार काे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन के चौथे सेक्शन साहिबाबाद से न्यू अशाेक नगर तक शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से नमो भारत में साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर स्टेशन तक सवारी भी की। प्रधानमंत्री ने स्वयं टिकट खिड़की पर जाकर टिकट खरीदा और स्कूली बच्चों के साथ नमो भारत ट्रेन में सवारी की। इस दौरान उन्होंने बच्चों से नमो भारत ट्रेन को लेकर बातचीत की। नमो भारत ट्रेन में यात्रा के दौरान स्कूली बच्चों ने प्रधानमंत्री माेदी को उपहार दिए। इस दाैरान प्रधानमंत्री ने बच्चों को दुलार भी किया। उपहार भारत में विकास की कहानी बयां करने वाले थे। इसके बाद प्रधानमंत्री दिल्ली के जापानी पार्क में नमो भारत ट्रेन के चौथे चरण का औपचारिक रूप से उद्घाटन करेंगे। शाम पांच बजे इस खंड पर आम लोगों के लिए नमाे भारत ट्रेन की सुविधा शुरू हाे जाएगी। इसके पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहले सेक्शन का शुभारंभ 20 अक्टूबर, 2023 को साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से ही किया था। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के जापानी पार्क में न्यू अशोक नगर में 13 किमी लंबे दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक के सेक्शन का औपचारिक रूप से उद्घाटन करेंगे। इस प्रोजेक्ट की लागत लगभग 4,600 करोड़ रुपये है। ये दिल्ली की पहली ‘नमो भारत’ कनेक्टिविटी होगी जो दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा को सुविधाजनक बनाएगी। साहिबाबाद से हाई स्पीड ट्रेन की आरामदायक यात्रा सुविधा से लाखों लोग लाभान्वित होंगे। इससे यात्रा में लगने वाला समय एक तिहाई कम हो जाएगा, जिससे यात्री न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक सिर्फ 40 मिनट में यात्रा कर सकेंगे। पहला सेक्शन साहिबाबाद से दुहाई 17 किमी का था। दूसरे सेक्शन (दुह‌ाई से मोदीनगर) का शुभारंभ प्रधानमंत्री ने वर्चुअली मार्च, 2024 में किया था। तीसरे सेक्शन पर नमो भारत ट्रेन का संचालन अगस्त, 2024 में शुरू हुआ था। फिलहाल 42 किमी के रूट पर नमो भारत ट्रेन फर्राटे भर रही है और 50 लाख से अधिक लोगों इसके सफर का आनंद ले चुके हैं। इसके साथ ही एनसीआरटीसी के प्रवक्ता पुनीत वत्स के मुताबिक नमो भारत ट्रेन ने आधुनिक भारत की तस्वीर पेश करने का काम किया है। दिल्ली- गाजियाबाद- मेरठ कॉरिडोर में आनंद विहार एकमात्र अंडरग्राउंड स्टेशन है। इस रूट का सबसे बड़ा जंक्शन भी आनंद विहार स्टेशन ही होगा। यहां आरआरटीएस के साथ दिल्ली मेट्रो के दो रूट (पिंक और ब्लू मेट्रो) मिलते हैं। यहीं पर आनंद विहार अंतर्राज्यीय बस अड्डा और आनंद विहार रेलवे स्टेशन के साथ ही कौशांबी बस अड्डा, कुल मिलाकर ट्रांसपोर्ट के छह माध्यम इस स्टेशन पर एक साथ उपलब्ध हो रहे हैं। आरआरटीएस स्टेशन को इस तरह से बनाया गया है कि दूसरे ट्रांसपोर्ट मोड में ट्रांसफर करने में किसी तरह की परेशानी न हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button