उत्तर प्रदेशबड़ी खबरराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त की जारी

20,500+करोड़ धनराशि किसानों को किया हस्तांतरण

 

वाराणसी। लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र से किसानों को सम्मान निधि किस्त जारी की।

शनिवार को वाराणसी सेवापुरी ब्लॉक के बनौली गांव में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के तहत 9.71+ करोड़ किसानों के खातों में 20,500 करोड़ रुपये की राशि बटन दबाकर हस्तांतरित की।

वहीं, प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 2.21 लाख किसानों के खाते में 48 करोड़ रुपये हस्तांतरित हुआ। वाराणसी के अन्नदाताओं को पिछली 19 किस्तों में 850 करोड़ से अधिक की धनराशि खातों में स्थानान्तरित की जा चुकी है।

इससे पहले जनसभा स्थल पर बने हेलीपैड पर जैसे ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वायुसेना के हेलीकॉप्टर से उतरे मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री के मंच पर पहुंचने के पहले ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंच गए। जहां उन्होंने मंच और पंडाल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रधानमंत्री मोदी जैसे ही मंच पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया।

संयुक्त कृषि निदेशक शैलेंद्र कुमार के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत सभी पात्र किसानों को समान किस्तों में सालाना सहायता मिलती है। सभी भूमि धारक किसान परिवारों को सालाना 6000 रुपये का वित्तीय लाभ मिलता है। यह राशि 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में दी जाती है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री द्वारा काशी के लोगों के लिए 2,200 करोड़ की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास किया। साथ ही 2000+ दिव्यांगजन एवं वृद्ध जन को सहायक उपकरण का वितरण किया। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सम्बोधन में कहा कि

पिछले 11 वर्षों में नूतन और पुरातन आभा से दीप्त ‘नई काशी’ आध्यात्मिकता और आधुनिकता के एक नए संगम के रूप में देश व दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बनी है।

हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अपनी काशी में 51वें आगमन पर जनपद की विकास यात्रा को गति प्रदान करती लगभग ₹2,200 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के साथ ही अन्नदाता किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करती ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की 20वीं किस्त उनके कर-कमलों से जारी की गई है।

इस अवसर पर काशी सांसद प्रतियोगिताओं के रजिस्ट्रेशन पोर्टल, QR Code एवं वेबसाइट का अनावरण व दिव्यांगजन और वृद्धजन को सहायक उपकरणों का वितरण भी हुआ। कार्यक्रम अंत में मुख्यमंत्री ने

पावन श्रावण मास में लोक-कल्याणकारी उपहारों के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए काशी वासियों को बधाई दी। इस मौके मंत्री सुरेश खन्ना, क़ृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, डिप्टी सी एम केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री डॉ दया शंकर मिश्र दयालु, मंत्री अनिल राजभर, मंत्री रवीन्द्र जायसवाल मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button