गर्भवती महिला ने चलती रेलगाड़ी में जुड़वा बच्चों को दिया जन्म
यात्रा करते समय हुई प्रसव पीड़ा, रेलवे ने की उपचार व्यवस्था

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। चलती रेलगाड़ी में गर्भवती महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। गुरुवार को गाड़ी संख्या 15910 अवध आसाम एक्सप्रेस में एक परिवार लालगढ़ से समस्तीपुर की यात्रा कर रहा था।
यात्रा के दौरान ट्रेन के लखनऊ स्टेशन पहुंचने से पहले महिला यात्री हीरा देवी पत्नी छोटू, निवासी समस्तीपुर को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।महिला के परिजनों द्वारा इस संबंध में रेलवे हेल्पलाइन 139 पर सूचना दी गई।
सूचना प्राप्त होते ही उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लखनऊ स्टेशन पर ट्रेन के आगमन के समय आवश्यक चिकित्सीय व्यवस्था सुनिश्चित की।
महिला यात्री को स्टेशन पर सुरक्षित उतारकर महिला आरपीएफ कर्मियों, उत्तर रेलवे मंडलीय चिकित्सालय, तथा एमर्जेंसी मेडिकल रूम की चिकित्सक टीम द्वारा तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गई।
साथ ही 108 एम्बुलेंस सेवा को भी तत्काल बुलाया गया। किंतु एम्बुलेंस पहुंचने से पूर्व ही चिकित्सक दल द्वारा महिला का सुरक्षित प्रसव कराते हुए दो जुड़वाँ शिशुओं (एक बालक एवं एक बालिका) को जन्म दिलाया गया। प्रसव उपरांत जच्चा एवं बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
महिला ने स्वयं अस्पताल जाने से इंकार किया और रेलवे द्वारा प्रदान की गई तत्काल चिकित्सीय सहायता के लिए आभार व्यक्त किया।
महिला एवं उनके परिजन रेलवे के इस त्वरित एवं संवेदनशील सहयोग से अत्यंत प्रसन्न हैं। तत्पश्चात उनका परिवार ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस द्वारा अपनी आगे की यात्रा पर रवाना हो गया।
उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा यात्रियों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति तत्परता का यह उदाहरण मंडल की संवेदनशीलता एवं मानवीय दृष्टिकोण को दर्शाता है।



