उत्तर प्रदेशबड़ी खबरराष्ट्रीय

“ग्लोबल वार्मिंग जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने को वृक्षारोपण जरुरी – संजय मिश्रा

लोकायुक्त कार्यालय पर पौध रोपण

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। एक पेड़ माँ के नाम पौध रोपण अभियान असर हर तरफ देखने को मिला। बुधवार को “एक पेड़ मां के नाम” अभियान को गति देते हुए लोकायुक्त कार्यालय उत्तर प्रदेश में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर लोकायुक्त न्यायमूर्ति संजय मिश्रा की अध्यक्षता में कार्यालय परिसर में पौधे रोपे गए।

कार्यक्रम के दौरान उप लोकायुक्तगण शंभू सिंह यादव, दिनेश कुमार सिंह एवं सुरेन्द्र कुमार यादव, सचिव डॉ. रीमा बंसल, मुख्य अन्वेषण अधिकारी त्रिपुरारी मिश्रा, संयुक्त सचिव राजेश कुमार, मनीष श्रीवास्तव, जनसंपर्क अधिकारी अवनीश शर्मा सहित कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित होकर सक्रिय सहभागिता करते हुए पौधरोपण किया। वहीं

इस अवसर पर लोकायुक्त न्यायमूर्ति संजय मिश्रा जी ने कहा कि “ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण असंतुलन जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है। ‘एक पेड़ मां के नाम’ केवल अभियान नहीं, बल्कि एक भावनात्मक जुड़ाव भी है।

जिससे प्रत्येक नागरिक को जुड़ना चाहिए।” उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे न केवल पौधारोपण करें, बल्कि उसकी देखभाल और सुरक्षा की भी जिम्मेदारी निभाएं।

सचिव, लोकायुक्त, डॉ. रीमा बंसल ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के अभिन्न अंग हैं, जो न केवल हमें ऑक्सीजन, फल, छाया और लकड़ी प्रदान करते हैं, बल्कि पर्यावरण शुद्ध करने, जल एवं मृदा संरक्षण और जैव विविधता बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने सभी को अपने स्तर पर वन एवं हरियाली के संरक्षण की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button