उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

डिप्टी सीएम ने स्टेज, ट्रांसफार्मर, नलकूप का किया लोकार्पण

समर विहार सेंट्रल पार्क क्षेत्रवासियों में फैली ख़ुशी

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने राजधानी में विकास को गति देने का कार्य किया है। शनिवार को आलमबाग स्थित समर विहार कालोनी के सेंट्रल पार्क में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा एक नलकूप, 400 केवीए का ट्रांसफार्मर तथा सेंट्रल पार्क में एक नवनिर्मित स्टेज का लोकापर्ण किया गया। लोकार्पण के दौरान पूर्व पार्षद रामजीलाल वार्ड,समाजसेवी गिरीश मिश्रा, वर्तमान पार्षद संध्या मिश्रा, आनंद द्विवेदी, गुड्डू त्रिपाठी, समाजसेवी तथा समर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष केएस ऐबट भी उपस्थित रहे। इसके पहले पार्क में सुदंरकांड का पाठ किया गया। तदोपरांत उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने नारियल फोड़ कर नलकूप तथा 400 केवीए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। उन्होंने सेंट्रल पार्क स्थित नवनिर्मित स्टेज का फीता काट कर उद्घाटन किया। उन्होंने सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के 8 साल की उपलब्धियों को साझा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस गति से विकास कार्य हो रहे हैं,इससे भारत में हमारे प्रदेश की विकासशील छवि बनी है। डिप्टी सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश की जनता के हित में हर संभव विकास के कार्य कर रही है। इस मौके पर समाजसेवी तथा पूर्व पार्षद गिरीश मिश्रा ने बताया कि 70 लाख की लागत से बनने वाला नलकूप के लिए 600 फिट से अधिक की बोरिंग की जाएगी। जिससे आसपास के लगभग पचास हजार से अधिक घरों में स्वच्छ पानी मिलेगा। उन्होंने बताया कि नलकूप की जरूरत को देखते हुए. जब उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को इससे अवगत कराया तो उन्होंने अपने विधायक निधि से नलकूप लगाने का आदेश दिया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगों को बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिए 400 केवीए का ट्रांसफार्मर का उद्घाटन भी हमारे क्षेत्र के विधायक तथा प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के निर्देश पर ही लगाया जा रहा है। वहीं समर विहार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष केएस ऐबट ने बताया कि नलकूप तथा ट्रांसफार्मर की क्षेत्रवासियों को नितांत जरूरत थी। साथ ही समर विहार में स्वतंत्रता दिवस तथा गणतंत्र दिवस में होने वाले रंगारंग कार्यक्रम तथा अन्य कार्यक्रमों के लिए स्टेज भी एक जरूरत थी। उन्होंने कहा कि ने कालोनी के पास लगने वाली अवैध सब्जी मंडी को यहां से विस्थापित करने की मांग करते हुए उप मुख्यमंत्री बृजेष पाठक को बताया कि किस प्रकार से इस अवैध सब्जी मंडी के कारण यहां आये दिन जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है। इस अवसर पर समर विहार कालोनी के महासचिव आईएस कुलश्रेष्ठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पीसी श्रीवास्तव, डॉ पुष्पा श्रीवास्तवा, आरपी सिंह, पीसी शर्मा समेत क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button