उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

परिवहन राज्य मंत्री ने अधिकारियों कर्मचारियों को दी बधाई

खोया बैग यात्री को किया सुपुर्द, ईमानदारी की चर्चा जोर

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। ईमानदारी महँगा शौक माना जाता है,इससे निराश चेहरों पर मुस्कान लायी जा सकती है। बस चालक परिचालक द्वारा खोया बैग यात्री को सुपुर्द करने पर परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने ख़ुशी जाहिर करते हुए विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई दी है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि एक यात्री का खोया हुआ बैग परिवहन निगम के अधिकारियों,कर्मचारियों की मदद से उसे वापस दिलाया गया। उन्होंने बताया कि बैग में नगदी रखा था। उन्होंने परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर एवं उनकी टीम को बधाई दी। कहा कि यह एक बेहद सराहनीय कार्य है और इससे परिवहन निगम की छवि भी बेहतर होती है। बता दें कि एसएम आगरा तुलाराम वर्मा ने बताया कि कल 7 अप्रैल को रात 21ः22 बजे मेरे फ़ोन पर आशीष शर्मा यात्री का फोन आया। श्री शर्मा ने बताया कि मेरा बैग अलीगढ़ डिपो की बस में हाथरस में छूट गया है। जिसमें मेरा ढाई लाख रुपए भी रखा है। कृपया दिलाने की मदद करें। मैंने तुरंत सेवा प्रबंधक अलीगढ़ को बताया उन्होंने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अलीगढ़ से बात की और उनसे मैंने भी बात की उनके द्वारा बस के चालक परिचालक से बात की। बस आगरा आईएसबीटी बस स्टेशन आगरा पर पहुंच चुकी थी।यात्री को उनका बैग सुग्रीव कुमार संविदा चालक एवं विजय सिंह परिचालक द्वारा यात्री का बैग पूरी धनराशि सहित रात 23 बजे दे दिया गया। यात्री द्वारा ख़ुशी जताते हुए परिवहन निगम कर्मियों का धन्यवाद जताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button