उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबर

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एमसीएच विंग का किया निरीक्षण

 अस्पताल की ओटी से लेकर के देखा रजिस्टर्ड रिकॉर्ड

 

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। चिनहट एमसीएच विंग का निरीक्षण किया गया। शनिवार को

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनबी सिंह ने चिनहट के महिला एवं बाल चिकित्सालय(एम सी एच) विंग का औचक निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ओपीडी, वार्ड, ओटी, उपस्थिति रजिस्टर तथा अन्य रजिस्टर व रिकॉर्ड देखे । तीन कर्मचारियों के अनुपस्थित होने पर उनका स्पष्टीकरण मांगा ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि अस्पताल में साफ सफाई पर ध्यान दें । एएनएम, आशा कार्यकर्ता सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता

क्षेत्रीय जनता को अस्पताल में मिलने वाली सेवाओं की जानकारी दें जिससे यहां पर प्रसव में बढ़ोत्तरी हो ।

मातृ एवं बाल स्वास्थ्य को लेकर जो भी सेवाएं एमसीएच विंग में उपलब्ध हैं उनका व्यापक प्रचार प्रसार करें जिससे कि अधिक से अधिक लोग इनका सेवाओं का लाभ उठा पाएं।

इस अवसर पर अस्पताल के चिकित्सक व स्टाफ मौजूद रहा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर महिला आरोग्य समिति के दो दिवसीय प्रशिक्षण के 50वें बैच का समापन शुक्रवार को हुआ। जिसमें कुल 32 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया ।

प्रशिक्षण के अंत में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोपीलाल ने सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए । इस अवसर पर कोर्स कॉर्डिनेटर डॉ. एसके सक्सेना, प्रशिक्षक शशि यादव व संजय मिश्रा उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button