उत्तर प्रदेशजीवनशैली

हिन्दी भाषा को बढ़ावा देने को एक दिवसीय संगोष्ठी 

कल अम्बेडकर विवि में प्रबुद्धजनों का जमावड़ा 

 

लखनऊ भारत प्रकाश न्यूज़।.राजधानी में हिन्दी भाषा को बढ़ावा देने के लिए आयोजन होने जा रहा है। गुरुवार को उप्र समाज विज्ञान अकादमी संयोजक डॉ मनीराम सिंह ने बताया कि हमारी भाषा, हमारा ज्ञान विज्ञान, हमारे लोग और हमारा प्रदेश पर आधारित जनजागरण किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रबुद्धजनो की सहभागिता में यह आयोजन डॉ भीमराव अम्बेडकर केंद्रीय विश्व विद्यालय के मानवाधिकार विभाग में उत्तर प्रदेश समाज विज्ञान अकादमी द्वारा किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 22नवंबर यानि कल शुक्रवार को सुबह 10 बजे के करीब उद्घाटन सत्र की शुरूआत की जायेगी। जिसकी अध्यक्षता प्रो.संदीप कुमार प्रोफेसर सर्जरी, फाउण्डर डायरेक्टर ऐम्स, भोपाल,मुख्य अतिथि प्रो. एनएमपी वर्मा, कुलपति बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय विशिष्ट अतिथि डॉ एनएन मेहरोत्रा सेवा निवृत्त उपनिदेशक, सीडीआरआई,विशिष्ट अतिथि डॉ अर्जुनदेव भारती संयुक्त सचिव, उप्र शासन,विशिष्ट अतिथि प्रो. राणा प्रताप सिंह सेवानिवृत्त, प्रोफेसर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय,विशिष्ट अतिथि डॉ शैला चंद्रा सेवानिवृत्त, बीरबल साहनी पुराविज्ञान संस्थान,

विशिष्ट अतिथि शिलवंत सिंह, प्रसिद्ध लेखक संस्कृत संस्थानम्,आयोजक प्रोफेसर शशि कुमार, प्रोफेसर मानवाधिकार विभाग, संयोजक डॉ मनीराम सिंह प्रोफेसर, स्टेट तकमिल उत्तिब कॉलेज एवं चिकित्सालय मंच संचालक डॉ राशिदा अतहर, एसोसिएट प्रोफेसर, मानवाधिकार विभाग उपस्थित में किया जायेगा । साथ वक्ताओं द्वारा हिन्दी भाषा में विचारों को साझा करेंगे। प्रोफेसर एनएमपी वर्मा भारतीय समाज की समृद्धि में वैज्ञानिकों की भूमिका निज संस्कृति और डॉ एनएन मेहरोत्रा

उत्पादन हमारी भाषा “हमारा ज्ञान-विज्ञान, हमारे लोग और हमारा प्रदेश”डॉ अर्जुनदेव भारती

धारणीय विकास में विज्ञान की भूमिका

प्रो. राणा प्रताप सिंह पर्यावरण विद्यापीठ बीबीएयू,

ज्ञान-विज्ञान में पारिभाषिक शब्दावली का प्रयोग

प्रो. निधिबाला सेवानिवृत्त पूर्व विभागाध्यक्ष संकायाध्यक्ष शिक्षा संकाय,पुरावनस्पति विज्ञान को अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर समृद्ध करने में प्रोफेसर बीरबल साहनी की भूमिका,डॉ मुकुन्द शर्मा भूतपूर्व विज्ञानी, बीरबल साहनी तकनीकी सत्र,अध्यक्ष : डॉ मुकुन्द शर्मा,संयोजक प्रो. शशि कुमार, सहसंयोजक डॉ मो. नईम,अभिषेक मौर्या,डॉ बच्चू सिंह,डॉ एहतशाम खातून,डॉ गजाला हाशमी

रवि,शिवानी गौतम,सैजल मुखर्जी,इन्दु शर्मा,डॉ मनीराम सिंह,सामूहिक चर्चा एवं समापन सत्र

मध्यस्थ प्रोफेसर संदीप कुमार,संयोजक प्रो. राणा प्रताप सिंह,विज्ञान एवं शोध कार्य में क्षेत्रीय डॉ शैला चंद्रा कुलकर्णी, प्रो. विक्टर बाबू, प्रो. भाषा की भूमिका वेंकटेश दत्ता, प्रो. शिखा, प्रो. अब्दुल कवि, डॉ कुद्दूस हाशमी, डॉ मुकुन्द शर्मा, प्रो. एन. केएस मोरे, प्रो. यूवी किरन, प्रो. पवन चौरसिया,

डॉ लीना शरद मौजूद रहेंगे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button