उत्तर प्रदेशधर्म-अध्यात्म

महाकुम्भ की तैयारियों के लिए अधिकारियो की हॉट टॉक 

आपदा प्रबंधन के लिए बनी रणनीति

 

प्रयागराज। लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। आगामी महाकुम्भ की तैयारियों के लिए आपदा प्रबंधन की रणनीति बनाई जा रही है। शनिवार को प्रयागराज के मेला प्राधिकरण सभागार में

उप्र राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम,सेनि की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई। जिसमें महाकुम्भ-2025 के दौरान आपदा प्रबंधन के लिए टेबलटॉप एक्सरसाइज एवं मॉक एक्सरसाइज की तैयारियों पर विभिन्न विभागों,एजेंसियों के साथ चर्चा कर ओरिएंटेशन एंड कोऑर्डिनेशन कांफ्रेंस बैठक की।

वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ राजेश द्विवेदी, आईपीएस, अपर जिलाधिकारी विरा प्रयागराज के साथ जनपद के अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, अग्निशमन विभाग, पुलिस यातायात, संचार, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा अन्य विभागों के अधिकारी तथा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ भारतीय रेलवे एवं भारतीय सेना के अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक की कार्रवाई एवं समन्वय ब्रिगेडियर अजय गंगवार, वरिष्ठ सलाहकार ने किया। साथ ही प्राधिकरण के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी ने बताया कि महाकुम्भ के दौरान बेहतर आपदा प्रबंधन को सुनिश्चित करने के लिए इंटीग्रेटेड रिस्पांस की आवश्यकता है। सभी विभाग अपने क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहें हैं और इनकी आपदा प्रबंधन योजनाएं भी तैयार हैं, जरूरत इस बात की है कि सभी का आपस में समन्वय बेहतर हो ताकि किसी भी आपात स्थिति में रिस्पांस समयबद्ध रूप से किया जा सके। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से यूपीएसडीएमए द्वारा इस वर्ष 1 टेबलटॉप एक्सरसाइज़ और 2 मॉक एक्सरसाइज़ आयोजित की जायेंगी। ब्रिगेडियर अजय गंगवार, वरिष्ठ सलाहकार ने बताया कि किसी भी आपदा की स्थिति में सभी विभागों की आवश्यकता होती है। उदाहरण के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा पान्टून पुल का निर्माण कराया जा रहा है। परन्तु इस पर हुई किसी दुर्घटना में पुलिस, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य का भी सहयोग लेना पड़ता है। किसी अग्नि दुर्घटना में अग्निशमन विभाग के साथ पुलिस विभाग को भीड़ प्रबंधन के लिए कार्रवाई करनी पड़ती है। हम सब को आपसी सामंजस्य के साथ तैयारी करनी है। अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष के मॉक एक्सरसाइज़ में नवीन बात यह है कि मॉक एक्सरसाइज़ का एक सत्र रात्रि के समय किया जायेगा। जिससे रात्रि में आपदा के समय सभी विभागों की प्रतिक्रिया को देखा जायेगा। टेबलटॉप एक्सरसाइज़ और मॉक एक्सरसाइज़ माह दिसम्बर और जनवरी, 2025 के प्रथम सप्ताह में आयोजित किया जायेगा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button