इप्सेफ राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपर मुख्य सचिव से की मुलाक़ात
प्रतिनिधिमंडल बापू भवन कार्यालय में की भेंट

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर अपर मुख्य सचिव से मुलाक़ात की।
मंगलवार को इप्सेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष वीपी मिश्रा के नेतृत्व में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा के साथ रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल अपर मुख्य सचिव, परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश शासन अर्चना अग्रवाल से सचिवालय के बापू भवन स्थित कार्यालय में मुलाक़ात की।
मुलाकात में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम व इसके कर्मचारियों की समस्याओं पर लंबी चर्चा हुई। इस चर्चा में परिषद द्वारा प्रदेश के राष्ट्रीयकृत मार्गों पर हो रही डग्गामारी, अखिल भारतीय पर्यटक परमिट लेकर चलने वाली गाड़ियों द्वारा परमिट की शर्तों का उल्लंघन, निजी बसों व परिवहन निगम की बसों के अतिरिक्त-कर की दरों
में असमानता, नए बन चुके व बन रहे एक्सप्रेसवेज़ व हाईवेज़ को राष्ट्रीयकृत मार्ग घोषित किया जाना, वर्ष 2001 तक के संविदा चालकों-परिचालकों व दैनिक वेतन भोगी कर्मियों का नियमितीकरण, बकाया महंगाई भत्ते का देय तिथि से भुगतान, गंभीर वेतन विसंगतियों का निवारण, एवं सीधी भर्ती के रिक्त पदों पर नियमित भर्ती आदि शासनस्तरीय मुद्दों को अपर मुख्य सचिव के समक्ष रखकर उनका समाधान करने का अग्रह किया।
साथ ही इस आशय का एक पत्र भी उन्हें दिया गया। वहीं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा एवं रोडवेज परिषद के महामंत्री गिरीश चंद्र मिश्र ने संयुक्त रूप से बताया बताया कि अपर मुख्य सचिव द्वारा प्रतिनिधि-मण्डल को आश्वस्त कर बैठक चर्चा में किए गए
बिंदुओं पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई कराई जाएगी तथा बकाया महंगाई भत्ते की किश्तों को स्वीकृत के लिए”अधिकृत समिति” को भेज दिया गया है। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि शेष मांगों पर परिषद के साथ बाद में पुनः चर्चा की जाएगी।
इस चर्चा में इप्सेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वह कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष वीपी मिश्रा व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री अतुल मिश्र के अतिरिक्त रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष गिरिजा शंकर तिवारी, महामंत्री गिरीश चंद्र मिश्र एवं कोषाध्यक्ष बीके शुक्ल मौजूद रहे।



