जगरानी सर्जिकल हॉस्पिटल में लगा निशुल्क चिकित्सा शिविर
चिकित्सा शिविर में 160 से अधिक मरीज हुए लाभान्वित

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। डॉक्टरों ने पर्यावरण को सर्वोपरि मानते हुए वृक्षारोपण कर निशुल्क चिकित्सा शिविर की शुरुआत की। रविवार को जगरानी सर्जिकल हॉस्पिटल माल रोड अतरौली हरदोई में सुबह 9 बजे डॉ शिवम् मिश्रा सुपौत्र डॉ ओम प्रकाश मिश्र संडीला के जन्मतिथि के अवसर वृक्षारोपण कर निशुल्क चिकित्सा शिविर की शुरुआत की गयी।
जिसमें राजधानी के चिकित्सा संस्थानों के जाने-माने डॉ. आरके चौधरी(पूर्व एसीएमओ लखनऊ (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर अस्पताल ),डॉ सर्वेश सिंह,डॉ ताबिश खान, रजनीश गौतम, संतोष तिवारी, डॉ दिनेश, (स्किन रोग विशेषज्ञ)डॉ अंकिता, डॉ. डेबोमित्रा ( गैस्ट्रो सर्जरी विभाग) डॉ निहारिका अवस्थी( गाइनेकोलॉजिस्ट) एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
शिविर के दौरान लगभग 160 मरीजों को निःशुल्क सुविधाओं में परामर्श , दवाइयां, जाँच करवाई की सुविधा प्रदान की गयी। वहीं डॉ शिवम् मिश्रा पत्नी डॉ निहारिका अवस्थी ने वृक्षारोपण कर लोगो को पर्यावरण के महत्व के बारे में जानकारी भी साझा की।



