उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबर

पूर्वोत्तर रेलवे ने चलाया डायरिया रोको अभियान

सीएमएस ने स्टेशन पर ओआरएस कार्नर का किया शुभारम्भ

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। डायरिया की रोकथाम के लिए रेलवे स्टेशन पर ओआरएस कार्नर की शुरूआत की गयी। शुक्रवार को डायरिया रोको अभियान के तहत रेलवे चिकित्सालय गोण्डा के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसके मिश्रा द्वारा ओआरएस कॉर्नर का शुभारंभ रेलवे स्टेशन पर किया गया।

यह अभियान आगामी 31 जुलाई तक चलेगा। जिसमें शून्य से पांच साल तक के बच्चों को डायरिया से सुरक्षित बनाने के लिए ओआरएस और जिंक की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि बच्चे को दिन में तीन या तीन से अधिक बार दस्त हो तो समझना चाहिए कि बच्चा डायरिया से ग्रसित है और ऐसे में उसको तत्काल ओआरएस का घोल देना चाहिए ताकि शरीर में पानी की कमी न होने पाए।

दस्त के दौरान बच्चों को तरल पदार्थ दिया जाए, दस्त होने पर बच्चों को उम्र के अनुसार 14 दिनों तक जिंक की गोली अवश्य दी जाए, स्वच्छ पेयजल का उपयोग किया जाए और खाना बनाने से पूर्व, परोसने से पूर्व और खाना खिलाने से पूर्व और बच्चों का मल साफ़ करने के बाद हाथों को साबुन-पानी से अच्छी तरह से अवश्य धुलें।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि जनपद में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया और केनव्यू के सहयोग से ‘डायरिया से डर नहीं’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है, पूर्वोत्तर रेलवे गोण्डा भी इस अभियान में सहयोग करेंगे।

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, रेलवे अस्पताल गोंडा, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक काज़ी और जितेन्द्र शर्मा, प्लेटफार्म निरीक्षक के एल यादव, आरपी फ़ निरीक्षक गोंडा,अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर राजन, पीएसआई से पंकज पाठक एवं अवध कुमार मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button