राजधानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगा स्वास्थ्य शिविर
स्वास्थ्य शिविर शिविर में सैकड़ो मरीज हुए लाभान्वित

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। मंगलवार को सेवा पखवाड़ा के तहत
“स्वस्थ नारी,सशक्त परिवार” अभियान के क्रम में स्वास्थ्य इकाइयों में गतिविधियाँ आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनबी सिंह ने कहा कि दो अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बक्शी का तालाब,इटौंजा और बेहटा
में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।
वहीं सीएचसी बक्शी का तालाब के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जेपी सिंह के नेतृत्व में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख मोनू सिंह ने किया। जिसमें कुल 550 की ओपीडी में मरीज स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लिया।
शिविर में बलरामपुर अस्पताल से आये नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा 35, फिजिशियन द्वारा 32, त्वचा रोग विशेषज्ञ द्वारा 75, ईएनटी विशेषज्ञ द्वारा 36, महिला रोग विशेषज्ञ द्वारा 96 महिलाओं और बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा 54 बच्चों को सेवाएं प्रदान की गयी।
सीएचसी इटौंजा में सीएचसी अधीक्षक डा. किसलय बाजपेई के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसका शुभारम्भ नगर पंचायत अध्यक्ष कमल अवस्थी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर ओपीडी में कुल 270 मरीज देखे गये।
लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया। डा.सुरेश अहिरवार चर्म रोग विशेषज्ञ द्वारा 38 मरीज, डा. रश्मिवर्मा महिला रोग विशेषज्ञ द्वारा 17 मरीज और डा. डीके सर्राफ नेत्र सर्जन द्वारा कुल 41 मरीज देखे गये।
इसी क्रम में सीएचसी बेहटा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन पंचायत सदस्य पलक रावत ने किया।



