उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबरराष्ट्रीय

न्यूरो सर्जरी विभाग को मिला न्यूरोट्राॅमा पुरस्कार

पीजीआई के न्यूरो सर्जरी विभाग को राष्ट्रीय सम्मेलन में मिला पुरस्कार

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। न्यूरोसर्जरी विभाग के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए न्यूरोट्राॅमा पुरस्कार से नवाजा गया। रविवार को एसजीपीजीआईएमएस के न्यूरोसर्जरी विभाग ने वर्ष 2025 का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय संस्थान न्यूरोट्रॉमा पुरस्कार जीत हासिल की है।

बताते चले कि इस वर्ष न्यूरोट्रॉमा सोसाइटी ऑफ इंडिया का राष्ट्रीय सम्मेलन 8 से 10 अगस्त तक गोवा में आयोजित हुआ। लगभग एक दर्जन प्रमुख संस्थानों ने इस पुरस्कार के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था। वहीं डॉ. कमलेश सिंह भैसोरा और डॉ. वेद प्रकाश मौर्या ने इस राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार के लिए एसजीपीजीआई की न्यूरोट्रॉमा सेवाओं का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें

यह पुरस्कार संस्थान में न्यूरोट्रॉमा सेवाओं की उत्कृष्ट नैदानिक देखभाल, शिक्षण, प्रशिक्षण और अनुसंधान उपलब्धियों को दर्शाता है। स्कूली बच्चों के लिए सिर की चोट, सड़क सुरक्षा और “सुरक्षित छज्जा-सुरक्षित बच्चा” अभियान के बारे में जागरूकता फैलाने वाले आउटरीच कार्यक्रम की अत्यधिक सराहना की गई और न्यूरोसर्जरी विभाग ने देश भर के अन्य संस्थानों के लिए प्रेरणादायी आदर्श प्रस्तुत किया है।

इस सम्मेलन के दौरान न्यूरोसर्जरी विभाग की दो रेजिडेंट, डॉ. सृष्टि और डॉ. रूपाली ने सर्वश्रेष्ठ पोस्टर पुरस्कार जीता।

वहीं संस्थान निदेशक पद्मश्री प्रो. आरके धीमन ने न्यूरोसर्जरी विभाग को इस बड़ी उपलब्धि के लिए विभागाध्यक्ष, प्रो. अवधेश जायसवाल और एपेक्स ट्रॉमा सेंटर के प्रमुख प्रो. अरुण श्रीवास्तव को न्यूरोसर्जरी विभाग को नई ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए बधाई दी। ज्ञात हो कि

एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में आने वाले रोगियों की संख्या बढ़कर 17,000 हो गई है। इसमें हर साल लगभग 3,500 से 4,000 सर्जरी की जाती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button