स्वस्थ बच्चे स्वस्थ समाज की नींव – नीरज बोरा
विधायक ने विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाने के लिए संपूरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में विधायक उत्तर विधानसभा डॉ. नीरज बोरा ने विटामिन ए संपूरण कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारम्भ किया।
डॉ. बोरा ने कहा कि स्वस्थ बच्चे स्वस्थ समाज की नींव होते हैं और इसके लिए जरूरी है कि सभी बच्चे सुपोषित रहें | सरकार इसको लेकर गंभीर है और कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इसी क्रम बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाने का कार्यक्रम है। डॉ. बोरा ने बताया कि विधायक निधि से सीएचसी में चार बेड का आपातकालीन कक्ष बनवाने एवं अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध कराने की घोषणा करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि हर नागरिक को अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों, यह हमारी प्राथमिकता है कि सीएचसी पर सभी आधुनिक एवं आवश्यक संसाधन उपलब्ध हों।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एनबी सिंह ने आपातकालीन कक्ष और अल्ट्रासाउंड मशीन के लिए विधायक डॉ.बोरा का धन्यवाद ज्ञापित करते विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम के बारे में बताया कि यह कार्यक्रम एक माह तक चलेगा। जिसके तहत नौ माह से पांच साल तक के 4.63 लाख बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाने का लक्ष्य है।
विटामिन ए शरीर में प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है तथा सूक्ष्म पोषक कुपोषण से बचाता है। इसकी कमी से बच्चों में बीमारी और मृत्यु दर की सम्भावना बढ़ जाती है। विटामिन ए के सेवन से सभी कारणों से होने वाली मृत्यु में 23 फ़ीसद की कमी, खसरे के कारण होने वाली मृत्यु में 50 फीसद की कमी और अतिसार रोग के कारण होने वाली मृत्यु में 33 फीसद की कमी आती है।
यह दवा ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस तथा शहरी स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस के माध्यम से बच्चों को दवा दी जाएगी। इसके साथ ही आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर –घर जाकर भी दवा पिलाएँगी।
इसके साथ ही डॉ.बोरा ने स्टॉप डायरिया अभियान के तहत बच्चों के अभिभावकों को ओआरएस के पैकेट वितरित किये।
इस अवसर पर नोडल डॉ. अमिताभ श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, सीएचसी अधीक्षक डॉ. विनय सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शालिनी, आरआई स्टाफ विजय बाजपेयी, आईसीडीएस, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च, यूएनडीपी के प्रतिनिधि, सीएचसी अधिकारी,कर्मचारी, आशा कार्यकर्ता अन्य लोग मौजूद रहे।



