एनसीसी कैडेट्स को स्कूबा डाइविंग कैंप का शुभारंभ
विभिन्न विद्यालयों के लगभग 100 कैडेट्स ने किया प्रतिभाग

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में एनसीसी कैडेट्स को दो दिवसीय प्रशिक्षण देने की शुरुआत की गई। मंगलवार को एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के तत्वाधान में एनसीसी कैडेट्स के लिए दो दिवसीय स्कूबा डाइविंग कैंप की शुरआत कैप्टन मनोज पांडे स्विमिंग पूल, 11 जीआर, कैंट में किया गया।
यह कैंप 19 से 20 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है। वहीं
इस कैंप का उद्घाटन मेजर जनरल विक्रम कुमार, अपर महानिदेशक, एनसीसी निदेशालय (उत्तर प्रदेश) द्वारा किया गया। इस आयोजन का संचालन 3 यूपी नेवल यूनिट एनसीसी कमांडर गौरव शुक्ला के नेतृत्व में किया गया।
कैंप का मुख्य उद्देश्य कैडेट्स को साहसिक गतिविधियों का अनुभव, जल के प्रति आत्मविश्वास, अनुशासन तथा जीवनोपयोगी कौशल प्रदान करना है। इसमें राजधानी के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के लगभग 100 एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं।
कैडेट्स को प्रशिक्षण के दौरान दो प्रकार के संपीड़ित वायु आधारित अंडरवाटर ब्रीदिंग उपकरणों के प्रयोग तथा स्नॉर्कलिंग तकनीक की व्यावहारिक जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण का संचालन भारतीय नौसेना के पूर्व कमांडर सुमित घोष, उपाध्यक्ष – एसडीएफआई एवं राजीव सरदाना , अर्चना सरदाना तथा उनकी विशेषज्ञ टीम के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
यह कैंप कैडेट्स में अत्यधिक उत्साह का संचार कर रहा है तथा उन्हें साहसिक खेलों, नेतृत्व एवं चरित्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करेगा।



