महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विपिन त्यागी, प्रदेश महामंत्री बने राकेश कुशवाहा
बलरामपुर अस्पताल में प्रांतीय अधिवेशन हुआ सम्पन्न

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। बलरामपुर अस्पताल स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं सम्बद्ध चिकित्सालय कर्मचारी महासंघ का प्रांतीय अधिवेशन प्रक्रिया पूरी हो गयी।
गुरुवार को प्रांतीय अधिवेशन में निर्वाचित पदाधिकारियों में प्रदेश अध्यक्ष विपिन त्यागी और प्रदेश महामंत्री के पद पर राकेश कुशवाहा को निर्वाचित घोषित किया गया। वहीं महासंघ की बैठक में कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष वीपी मिश्र ने संबोधित करते हुए कहा कि चिकित्सा शिक्षा विभाग स्वास्थ्य से बड़ा विभाग हो गया।
सभी जनपद चिकित्सालय पीपी मॉडल में मेडिकल कॉलेज बना दिए गए हैं इसके अलावा दर्जन भर राजकीय की मेडिकल कॉलेज हैं। खेत का विषय है कि मेडिकल कॉलेज में रिक्त पदों पर नियुक्तियां नहीं हो रही है। जो पहले से कार्यरत है उनकी कोई सेवा नियमावली नहीं है। जिसके कारण कदर पुनर्गठन नहीं हो पाया है।
पदोन्नति के अवसर नहीं है। नियमावली के बिना कर्मचारियों के स्थानांतरण कर दिए जा रहे हैं। कर्मचारियों का शोषण हो रहा है तथा व्यापक भ्रष्टाचार भी हो रहा है।
श्री मिश्र ने महासंघ को आश्वासन देते हुए कहा कि अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा से भेंट कर उन्हें कर्मचारियों की पीड़ा से अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि अगर अन्याय होता रहा तो चिकित्सा शिक्षा के कर्मचारी आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने बताया कि मेरठ मेडिकल कॉलेज का अलग कैडर है।
वहां के कर्मचारियों को अन्य नए मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया है। श्री मिश्रा ने अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से आग्रह किया कि चिकित्सा शिक्षा संवर्ग की केडरवार नियमावली बनाई जाए। जिसमें संगठन की भी राय लीजाए। रिक्त पदों पर नियमित नियुक्तियों एवं सेवा नियमावली बनाकर उसे पर रिक्त पदों पर आउटसोर्स के कर्मचारी को नियमित नियुक्तियां की जाए।
उन्होंने यह भी आग्रह किया कि पीजीआई लोहिया संस्थान तथा केजीएमयू में भी कैडर पुनर्गठन भारत सरकार की बात करके सुविधाएं दी जाएं। साथ ही अधिवेशन की द्वितीय पाली में निर्वाचन में पदाधिकारी निर्वाचित घोषित किए गये।
राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं संबंध चिकित्सालय कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश के निर्वाचित हुए पदाधिकारियों में प्रदेश अध्यक्ष पर विपिन त्यागी, सहारनपुर मेडिकल कॉलेज,प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राम मनोहर प्रयागराज,
प्रदेश महामंत्री पर राकेश कुशवाहा जालौन मेडिकल कॉलेज, प्रांतीय संयुक्त मंत्री पर सिकंदर लाल कौशांबी मेडिकल कॉलेज, प्रांतीय उपाध्यक्ष पर ज्ञानेंद्र कुमार बदायूं मेडिकल कॉलेज, मंत्री पद पर
रामचंद्र प्रयागराज मेडिकल कॉलेज, कोषाध्यक्ष पद पर रवि कुमार मेरठ मेडिकल कॉलेज, और दूसरे प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान अहमद प्रयागराज को पदाधिकारी पद पर निर्वाचित किया गया।



