जर्ज़र इमारत गिरने की सूचना पर पहुंचे नगर आयुक्त, महापौर
नगर निगम भवन स्वामी को थमाया नोटिस

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में रिमझिम बारिश ने जर्ज़र मकानों की पोल खोल दी। सोमवार को डंडहिया मार्केट स्थित नीरा नर्सिंग होम के पास एक जर्जर इमारत के गिरने की सूचना मिलने पर प्रशासन तत्परता के साथ सदस्य विधान परिषद आदरणीय रामचंद्र सिंह प्रधान, महापौर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त गौरव कुमार ने मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया.
निरीक्षण में इमारत अत्यंत जर्जर अवस्था में मिली और आसपास के लोगों के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न कर रही है। जिससे महापौर सुषमा खर्कवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस इमारत को लेकर तत्काल विधिक कार्रवाई की जाए। उन्होंने संबंधित विभाग को आदेश दिया कि भवन स्वामी को तत्काल नोटिस जारी किया जाए और निर्देश दिया जाए कि वह स्वयं अपनी इमारत को सुरक्षित रूप से गिराए।
महापौर ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि भवन स्वामी द्वारा निर्धारित समयावधि में इमारत को नहीं गिराया गया, तो नगर निगम स्वयं कार्रवाई करेगा और विधिक प्रक्रिया के तहत इमारत को गिराने की जिम्मेदारी उठाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी नागरिक की जान को खतरे में नहीं डाला जा सकता और नगर निगम नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है।
इस बीच, एहतियातन कदम उठाते हुए प्रशासन ने पुलिस बल की सहायता से उक्त जर्जर इमारत के सामने की सड़क को बंद कर दिया है ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। स्थानीय लोगों को भी मौके से दूर रहने की सलाह दी गई है।
नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि नगर निगम द्वारा शहर में स्थित सभी जर्जर भवनों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। ऐसे भवनों को नोटिस जारी कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना रोकी जा सके।
एमएलसी रामचंद्र सिंह प्रधान ने भी अधिकारियों से कहा कि जनता की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होना चाहिए और समय रहते सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।



