मंत्री ने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों के घरो में फैलाया प्रकाश
असहाय लोगों को दिया दिवाली उपहार, खिले चेहरे
लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में गरीब असहाय लोगों में खुशियाँ बांटी। मंगलवार को उत्तर प्रदेश होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति ने गरीबों के घर में प्रकाश फैलाने के लिए बालू अड्डे स्थित चौराहे के पास झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लगभग 80 गरीब परिवारों को दीये-बाती-तेल एवं अन्य सामग्रियों सहित मिठाई वितरित की।
उन्होंने कहा कि सक्षम परिवार के लोग तो अच्छे से दीपावली पर्व मनाते हैं। मन में विचार आया कि गरीब परिवार की दीपावली कैसे खुशीपूर्वक मनाये इसी सोच और धारणा के साथ आज उनके बीच छोटा उपहार देने के प्रयास कर रहा हूँ।
इस प्रकार के सामाजिक कार्य करने से मन को संतुष्टि प्राप्त होती है। प्रतिवर्ष 200-250 झुग्गी बस्तियों में विभिन्न त्योहारों पर उपहार के साथ मिष्ठान्न का वितरण करता हूँ। वहीं झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालो ने मंत्री का आभार जताया और कहा कि उन्हें यह अपनापन पहली बार मिल रहा है। मिठाई पाकर बच्चे काफी खुश नजर आये। मंत्री जी के आने से उन्हें बहुत खुशी हुई।