यूनानी अस्पताल में छात्रों का प्रदर्शन, समझाने में जुटा पुलिस बल
बीयूएमएस फाइनल रिजल्ट घोषित होने पर फेल छात्रों ने लगाए गंभीर आरोप

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया। गुरुवार को बीयूएमएस रिजल्ट जारी होने पर दर्जनों छात्रों में निराशा फ़ैल गयी और कई छात्र सुसाइड नोट भी लिख डाला। मामला राजकीय तकमिल उत्तीब यूनानी अस्पताल के बीयूएमएस छात्रों का फाइनल रिजल्ट घोषित होने का है। जिसमें दर्जनों छात्रों का आरोप है कि इएनटी विभाग प्रो साफिया लोखंडे द्वारा प्रैक्टिकल, थ्योरी में फेल कर दिया गया। जिससे छात्रों में आक्रोश फ़ैल गया और धरना प्रदर्शन पर एकजुट हो गए। वहीं इसकी सूचना अस्पताल अस्पताल प्रशासन को होते ही उन्हें पुलिस को बुलाना पड़ा और और पुलिस ने छात्रों को समझाने बुझाने में जुट गई। वहीं युनानी मेडिकल कॉलेज लखनऊ के बीयूएमएस की पढ़ाई कर रहे छात्रों का फाइनल ईयर का रिजल्ट घोषित हुआ जिसमें कई छात्र प्रैक्टिकल और थ्योरी पेपर में फेल हो गए, रिजल्ट देखते ही कई छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर जानबूझकर फेल करने का गंभीर आरोप लगाया। सूत्रों का कहना है कि एक छात्र ने सुसाइड करने का प्रयास भी किया उसे मौके पर पकड़ कर उसकी जान बचाई गई, एक अन्य छात्र को तेलीबाग पटरी से उसके साथियों द्वारा उठाकर लाया गया। छात्रों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते हुए आरोप लगाते हुए कहा कि जब इस बाबत कॉलेज प्रशासन से बात की गई तो छात्रों को भगा दिया गया। साथ ही छात्रों का आरोप है कि पुलिस को बुलाया गया और उनको डराया धमकाया गया। छात्रों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जानबूझकर उन्हें प्रैक्टिकल में फेल किया गया है। कुछ को प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों में भी फेल किया गया है। बताया गया कि यह पर्टिकुलर एक ही सब्जेक्ट में कुछ छात्रों के साथ किया गया। सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो वायरल हो रहा है, छात्रों ने कालेज प्रशासन के खिलाफ शासन प्रशासन से कार्रवाई की मांग की गयी है ।
बीयूएमएस छात्रों को लगता है कॉपी सही से चेक नहीं हुई तो वोह यूनिवर्सिटी में फार्म भरकर एप्लाय करें,दोबारा जाँच करा सकते हैं। धरना प्रदर्शन जायज नहीं है इससे अस्पताल में आने वाले मरीजों को दिक्कत होगी,यही मेरी तरफ से सभी छात्रों से अपील है।
डॉ. अब्दुल कवी
प्रधानाचार्य
तकमिल उत्तीब यूनानी कॉलेज अस्पताल लखनऊ उप्र