मंत्री ने वार्षिक खेल दिवस का किया शुभारम्भ
विद्यार्थियों ने शानदार प्रतिभा का किया प्रदर्शन

संवाददाता – गंगेश पाठक
अमेठी, जगदीशपुर। लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। स्कूली बच्चों ने खेल दिवस पर शानदार प्रदर्शन किया।
शुक्रवार को क्राइस्ट द किंग इंटर कॉलेज में आयोजित वार्षिक खेल दिवस में विद्यार्थियों ने उत्साह, अनुशासन व उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नरेन्द्र कुमार कश्यप द्वारा दीप प्रज्व्ज्वलन एवं ध्वजारोहण के साथ किया गया. जिसके बाद पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट और खेल भावना के जोश से गूंज उठा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सेंट जोसेफ कॉलेज, प्रयागराज के प्रिंसिपल रेव. फादर वॉल्टर डी’सिल्वा ने की। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि खेल शिक्षा का अभिन्न अंग हैं और यह नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास तथा व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे रेव. मॉन्सिन्योर रेजिनाल्ड पॉल डी’सूज़ा, प्रबंधक क्राइस्ट द किंग इंटर कॉलेज एवं वाइसर जनरल, धर्मप्रांत इलाहाबाद, ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों में टीम स्पिरिट, नेतृत्व गुण और चुनौतियों का डटकर सामना करने की क्षमता विकसित करने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि मैदान पर खेल के दौरान सीखे गए मूल्य जीवन के हर क्षेत्र में सफलता की नींव बनते हैं।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री नरेन्द्र कुमार कश्यप ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षित और जागरूक पीढ़ी की भूमिका सर्वोपरि होती है। उन्होंने कहा कि “शिक्षा एक शेरनी का दूध है, जो पिएगा वही दहाड़ेगा और वही आगे बढ़ेगा।
उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर को देश में शिक्षा और समानता के अग्रदूत के रूप में स्मरण करते हुए विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे डॉ. अंबेडकर के जीवन से प्रेरणा लेकर ईमानदारी, अनुशासन और कठिन परिश्रम को जीवन का मूल मंत्र बनाएं।
उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यक्ति को केवल ज्ञान नहीं देती, बल्कि जीवन में आगे बढ़ने का साहस, आत्मविश्वास और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना भी प्रदान करती है।
मंत्री नरेन्द्र कुमार कश्यप ने विद्यालय की प्रिंसिपल मनोज डी’सिल्वा के नेतृत्व की खुलकर सराहना करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में विद्यालय शैक्षणिक परिणामों, अनुशासन, प्रबंधन और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अद्वितीय उपलब्धियां प्राप्त कर रहा है।
उन्होंने उन्हें दूरदर्शी, प्रभावशाली और अत्यंत समर्पित प्रशासक की संज्ञा देते हुए कहा कि विद्यालय की यह प्रगति उनके सतत प्रयासों और सशक्त नेतृत्व का परिणाम है।
खेल दिवस का थीम “ALTIORA – The Spirit of Going Beyond” रखा गया। जिसके अनुरूप विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट, विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताओं, जिम्नास्टिक्स, योग प्रदर्शन, रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और अन्य खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा का सशक्त प्रदर्शन किया।
विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और विजेताओं को मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा मेडल और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अतिथि मंच पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेश यज्ञ सैनी, ऋषि चौरसिया, रमाशंकर राजपूत, विजय गुप्ता, अनिल वर्मा, विवेक बाजपेई, राहुल सिंह, तथा अविनाश मिश्रा उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में अद्वितीय योगदान दे रहा है और यह आयोजन विद्यालय की सुव्यवस्थित, अनुशासित और दूरदर्शी कार्यशैली का प्रमाण है।
विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और विद्यार्थियों के संयुक्त प्रयास से कार्यक्रम अत्यंत भव्य, सुव्यवस्थित और अनुशासित रहा। दर्शकों और अभिभावकों ने प्रत्येक प्रस्तुति पर उत्साहपूर्वक तालियां बजाकर खिलाड़ियों एवं प्रस्तोता विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया।
समारोह के समापन पर विद्यालय परिवार की ओर से सभी विशिष्ट अतिथियों, अभिभावकों एवं आमंत्रित जनों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया तथा आगामी वर्षों में खेल दिवस को और व्यापक एवं उच्च स्तर पर आयोजित करने का संकल्प लिया गया।



