उत्तर प्रदेशजीवनशैली

3630 टीबी मरीजों को निक्षय मित्रों ने लिया गोद 

सघन टीबी अभियान में 5272 मरीज हुए चिन्हित 

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में टीबी मरीजों को गोद लिया गया। सोमवार को राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनबी सिंह के निर्देशन में सदर अस्पताल में टीबी मरीजों को गोद लेने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें केजीएमयू के नर्सिंग उप अधीक्षक प्रदीप गंगवार व उनके तीन दोस्तों ने 51 टीबी मरीजों को गोद लिया गया। वहीं इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एके सिंघल ने बताया कि टीबी मरीजों के इलाज में जितना जरूरी नियमित दवाओं का सेवन है उतना ही जरूरी है। उच्च प्रोटीनयुक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करना। उन्होंने बताया कि निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी रोगियों को इलाज के दौरान 1000 रुपए की राशि उनके खातों में भेजी जाती है । डॉ. सिंघल ने बताया कि जनपद में एक जनवरी से 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान चल रहा है। इस दौरान टीबी के कुल 5272 मरीज ढूँढे गए हैं। जिनमे से 3630 टीबी मरीजों को 902 निक्षय मित्रों के द्वारा गोद लिया गया है। निक्षय मित्र प्रदीप गंगवार ने बताया कि वह और उनके दोस्तों विकास,अमित और मधुलिका द्वारा इससे पहले 21 टीबी मरीजों को गोद लिया जा चुका है। विश्व टीबी दिवस जो कि 24 मार्च को होता है, तब तक 101 टीबी मरीजों को गोद लिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। मरीजों को जो पोषण पोटली वितरित की है उसमें हाईप्रोटीनयुक्त मखाना, रामदाना की चिक्की, गुड़,चना है। इस मौके पर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एससी जोशी, डॉ.कीर्ति सक्सेना, एसटीएस राजीव कुमार तथा टीबी मरीज और उनके तीमारदार मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button