उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबरराष्ट्रीय

केजीएमयू को मिली 941 करोड़ की 7 स्वास्थ्य परियोजनाओं की सौगात

 मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास 

 

ब्रजेश पाठक, मयंकेश्वर शरण सिंह, पार्थ सारथी सेन शर्मा, प्रो. सोनिया नित्यानंद प्रो. केके सिंह रहे मौजूद 

 

 लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। केजीएमयू में चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा किया गया। सोमवार को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपई कन्वेंशन सेंटर में आयोजित 941 करोड़ की 7 स्वास्थ्य परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे।

मुख्यमंत्री ने 7 स्वास्थ्य परियोजनाओं में न्यू कार्डियोलॉजी विंग, सेंटर फॉर ऑर्थोपेडिक सुपरस्पेशलिटी, जनरल सर्जरी विभाग का 6 मंजिला नवीन भवन, 7 मंजिला ट्रामा सेंटर विस्तार एवं पेशेंट यूटिलिटी कंपलेक्स, डायग्नोस्टिक लैब एवं पेशेंट रिलेटिव एकोमोडेशन फैसिलिटी ब्लॉक, नवीन प्रशासनिक भवन, न्यू गेस्ट हाउस का विस्तार का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि संस्थान की लखनऊ में 120 वर्षों की यात्रा सामान्य यात्रा नहीं है, यह प्रदेश का एकमात्र चिकित्सा संस्थान है, जिसने पिछली एक सदी में दो बड़ी महामारियों का सामना किया है।

साथ ही उन्होंने इस सौगात के लिए संस्थान परिवार को बधाई दी। वहीं संस्थान कुलपति प्रो सोनिया नित्यानंद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तुलसी का पौध भेंट कर स्वागत किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने वार्डका भ्रमण कर जायजा लेते हुए मरीजों का हाल चाल जाना।

7 स्वास्थ्य परियोजनाओं के लिए जारी धनराशि में..

> न्यू कार्डियोलॉजी विंग लागत 105 करोड़ 92 बेड का आईसीयू विंग, स्टेट ऑफ़ आर्ट-2. कैथ लैब हाई एंड इकोकार्डियोग्राफी सिस्टम का लोकार्पण किया गया।

> सेंटर फॉर ऑर्थोपेडिक सुपर स्पेशलिटी में लागत 86 करोड़ 340 बेड एवं 8 मॉड्यूलर ओटी ऑर्थोपेडिक एंड पीडियाट्रिक सर्जरी स्पोर्ट्स मेडिसिन बोन,टिशु, बैंक का लोकार्पण किया गया।

> जनरल सर्जरी विभाग का 6 मंजिला नवीन भवन लागत रुपए 378 करोड़ 12 ओटी 12 बेडेड आईसीयू का शिलान्यास किया गया।

> 7 मंजिला ट्रामा सेंटर विस्तार एवं पेशेंट यूटिलिटी कांमप्लेक्स की लागत रुपए 273 करोड़ क्षमता 500 बेडेड 9 ओटी का शिलान्यास किया गया।

> डायग्नोस्टिक लैब एवं पेशेंट रिलेटिव अकोमोडेशन फैसिलिटी ब्लॉक के लिए लागत रुपए 48 करोड़ 5 मंजिला भवन 450 बेडेड क्षमता काशीला न्यास किया गया।

> नवीन प्रशासनिक भवन के लिए लागत रुपए 48 करोड़ दो मंजिला भवन 100 वाहनों की पार्किंग का शिलान्यास किया गया।

> न्यू गेस्ट हाउस का विस्तार के लिए लागत रुपए 3.10 करोड़ लिफ्ट की स्थापना, फर्नीचर सुसज्जित 14 कक्ष का लोकार्पण किया गया।

इस अवसर पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक,राज्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार मयंकेश्वर शरण सिंह, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा पार्थसारथी सेन शर्मा, कुलपति (केजीएमयू) प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद, प्रति कुलपति प्रोफेसर अपरजीत कौर , प्रो.केके सिंह , पद्मश्री मंसूर हसन एवं चिकित्सक, नर्सिंग कर्मी व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button