होली रंगोंत्सव पर चिकित्सा संस्थानों ने कसी कमर, बढ़ाये अतिरिक्त बेड
सीएमओ ने 0522-2622080 जारी किया हेल्पलाइन नंबर

केजीएमयू, एसजीपीजीआई, आरएमएल समेत सभी चिकित्सा संस्थान अलर्ट मोड में करेंगे कार्य
लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। होली रंगोंत्सव को लेकर राजधानी के सभी चिकित्सा संस्थान अलर्ट मोड में तैयारी कर ली है। बता दें कि होली पर्व एक ऐसा त्योहार है इसमें युवाओं से लगाकर सभी वर्ग आयु में उत्साह और उमंग देखने को मिलता है। जिसमें होलिका दहन होते ही रंग ग़ुलाल, अबीर लेकर एक दूसरे को लगाकर होली रंगोंत्सव की बधाई देते हुए गले मिलते हैं। वहीं इस पर्व को आपसी सौहार्द व खुशिहाली के साथ मनाने के लिए डॉक्टरों ने भी अपील की है। बुधवार को होली रंगोंत्सव को लेकर जब मेडिकल रिपोर्टर सभी छोटे बड़े चिकित्सा संस्थानों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।जिसमें केजीएमयू प्रवक्ता प्रो. केके सिंह ने प्रदेश वासियों से अपील करते हुए कहा कि होली पर्व आपसी भाईचारे के त्योहार को कुछ इस तरह मनाये कि अस्पताल न आना पड़े। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी सेवा 24 घंटे उपलब्ध है। वैसे भी जरुरत पड़ने पर अतिरिक्त 30 बेड रिजर्व में रखे गए। डॉ सिंह ने कहा कि इसके अलावा अन्य विभागों में भी बेड बढ़ाए गए। जिससे मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। वहीं एसजीपीजीआई मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि संस्थान कि इमरजेंसी सेवा बेडो कि संख्या पारदर्शी है सभी कंप्यूटर पर देखें जा सकते हैं। साथ ही होली पर्व को लेकर स्ट्रेचर व्यवस्था को बढ़ाया गया है, जिससे मरीज को त्वरित इलाज मिल सके। उन्होंने कहा कि संस्थान का यही प्रयास है कि मरीजों को दिक्कत न उठानी पड़े। इसी क्रम में डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान प्रवक्ता डॉ. भुवन चन्द्र तिवारी ने बताया कि होली पर्व को लेकर इमरजेंसी सेवा में स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती निर्धारित कर दी गयी है। जिससे खासकर नेत्र रोग, स्किन रोग समेत अन्य डॉक्टरों की तैनाती की गयी है और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त बेड उपलब्ध हैं। इसके अलावा बलरामपुर अस्पताल एमएस डॉ हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया कि अस्पताल में बेड पर्याप्त है सभी विभागों के डॉक्टरों की तैनाती कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर 40 से 50 बेड बढ़ाये जा सकते हैं। वैसे भी जब मरीज को रेफर करने की स्थिति आती है तो उसे अस्पताल की एम्बुलेंस से ही दूसरे अस्पताल में भेजा जाता है। जिससे मरीज के इलाज में किसी तरह की देरी न होने पाए। वहीं होली रंगोंत्सव को लेकर मेडिकल रिपोर्टर राजधानी के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एनबी सिंह से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की सभी तैयारियां अलर्ट मोड में हैं, होली पर्व को लेकर डॉक्टरों व हेल्थ कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। उन्होंने बताया कि सीएमओ ऑफिस का 24 घंटे कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है। जिसमें 0522-2622080 पर सम्पर्क कर मदद ली जा सकती है।जिसमें 108,102 एम्बुलेंस मरीजों की सेवा में उपलब्ध हैं, सभी सीएचसी- पीएचसी अलर्ट मोड में हैं। मरीजों को इलाज से सम्बंधित असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए प्रयासरत हैं। इसी क्रम में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि अस्पताल की इमरजेंसी में अतिरिक्त बेड बढ़ाए गए हैं, मरीज को किसी प्रकार की अशुद्ध होने नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी यही अपील है कि होली पर्व कुछ इस तरह मनाये कि अस्पताल न जाना पड़े। इसके संयुक्त चिकित्सालय ठाकुर गंज (टीबी अस्पताल)मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसपी सिंह ने बताया कि होली पर्व को लेकर के अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सुविधाओं बढ़ोतरी की गयी है। जिसमें इमरजेंसी सेवा में 13 बेड होने के साथ 7 बेड रिजर्व में रखे गए हैं और ऑन कॉल भी डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे। साथ ही इमरजेंसी सेवा में आंख के डॉक्टर ऑर्थोपेडिक फिजिशियन, चेस्ट फिजिशियन तैनात रहेंगे। खासकर इमरजेंसी में आंखों के लिए आई ड्रॉप से लेकर दवाइयो की पर्याप्त व्यवस्था कर दी गई है। डॉ. सिंह ने कहा कि इसके लिए इमरजेंसी यूनिट में स्वयं जाकर व्यवस्थाओं का जायजा ले लिया है, जिससे मरीजों को असुविधा न होने पाए।