आरएमएल में मना राष्ट्रीय पीएमआर दिवस
संस्थान में जागरूकता को पोस्टर प्रतियोगिता

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थानमें पीएमआर दिवस मनाया गया। शनिवार को संस्थान के भौतिक चिकित्सा एवं पुनर्वास विभाग द्वारा राष्ट्रीय पीएमआर दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। इस वर्ष का विषय विकलांगता को होने से पहले रोकें”, जिसका उद्देश्य विकलांगता की रोकथाम और प्रारंभिक पुनर्वास की अहम भूमिका के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना था।
कार्यक्रम के दौरान विकलांगता जागरूकता एवं संवेदनशीलता कार्यक्रम तथा पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मरीजों और पीएमआर स्टाफ ने सक्रिय भागीदारी दिखाई। इन गतिविधियों के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि समय पर हस्तक्षेप से न केवल विकलांगता को रोका जा सकता है, बल्कि रोगी की कार्यक्षमता और स्वतंत्रता को भी बढ़ाया जा सकता है।
जिनमें पोस्टर प्रतियोगिताके विजेताओं में मरीज संवर्ग प्रथम ज्योति साहू (पैराप्लेजिक)द्वितीय उग्रसेन (रीढ़ की हड्डी में चोटिल)तृतीय खुशियाली (जेबीएस) और स्टाफ संवर्ग में प्रथम सरस्वती,द्वितीय उपासना,तृतीय हर्षिता रही।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रो. डॉ. एके सिंह, अध्यक्ष, न्यूरोलॉजी विभाग एवं पूर्व सीएमएस ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने प्रारंभिक पुनर्वास और विकलांगता की रोकथाम के लिए रणनीतियों की महत्ता पर प्रकाश डाला।
उन्होंनेबताया कि जीवनशैली में सुधार कर, रक्तचाप और रक्त शर्करा को नियंत्रित रखना, दो,चार पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट पहनना, जैसी सावधानियों से अनेक विकलांगताओं को रोका जा सकता है। डॉ. सिंह ने यह भी कहा कि समय पर पुनर्वास चिकित्सा से कार्यात्मक परिणामों में उल्लेखनीय सुधार किया जा सकता है और दीर्घकालिक विकलांगता के बोझ को कम किया जा सकता है। इसी क्रम में
प्रो. वीएस गोगिया अध्यक्ष, पीएमआर विभाग ने बताया कि संस्थान के निदेशक प्रो. सीएम सिंह के सहयोग से पीएमआर विभाग को अब अपना स्वयं का ऑपरेशन थिएटर आवंटित किया गया है। जिसमें अब सभी पुनर्वास व विकलांगता-संशोधन सर्जरी की जाएंगी। यह महत्वपूर्ण कदम पोलियो के बाद की कमजोरी, सेरेब्रल पाल्सी, क्लब फुट आदि से प्रभावित रोगियों को विशेष सर्जरी सेवाएं सुलभ कराने में सहायक सिद्ध होगा।
यह आयोजन प्रो. वीएस गोगिया के कुशल मार्गदर्शन में डॉ. यशवीर सिंह, सह आचार्य, द्वारा किया गया। कार्यक्रम विभाग के वरिष्ठ व कनिष्ठ रेज़िडेंट्स, स्टाफ, मरीजों और उनके परिजनों की सक्रिय सहभागिता के साथ संपन्न हुआ।
अधिक जानकारी के लिए भौतिक चिकित्सा एवं पुनर्वास विभाग के फोन: 0522-6692127 पर संपर्क कर सकते हैं।



