लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। दीपोत्सव मनाने का असमंजस आखिरकार ख़त्म हुआ। आगामी 31 अक्टूबर को दीपोत्सव मनाने के लिए सभी व्यापारियों की सहमति बन गयी है।
मंगलवार को लखनऊ व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने बताया कि विद्वानों के मतानुसार के द्वारा विमर्श के बाद दीपावली 31 तारीख़ दिन गुरुवार की शाम को मनाने का निर्णय लिया गया है।
अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने बताया कि विद्वतजनो के निर्णय को ध्यान में रखते हुए व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने आपसी विचार विमर्श के पश्चात यह निर्णय लिया है। जिसमें दुकान के गणेश लक्ष्मी की पूजा के बाद द्वितीया दूज को उठाकर मंदिर में रखे जाते है।
इसलिए लखनऊ की सभी बाज़ार 1 व 2 नवम्बर को बंद रहेगी 3 नवम्बर को सभी बाज़ार खुलेगी।अपने निर्धारित समयानुसार खुलेंगे।