रक्तदान समाज सेवा करने को करता प्रोत्साहित -डॉ. आर्या
बलरामपुर अस्पताल में लगा रक्तदान शिविर

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी रक्तदान शिविर लगाया गया। शुक्रवार को बलरामपुर चिकित्सालय में पयाम-ए-इंसानियत के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में चिकित्सालय के डॉक्टरों, स्टाफ तथा आमजन की सक्रिय भागीदारी से 50 से अधिक रक्तदान किए गए, जो कि मानवीय सेवा एवं सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है। वहीं
निदेशक डॉ. कविता आर्या ने कहा कि “रक्तदान जीवनदान है, और इस प्रकार के आयोजन समाज में सेवा की भावना को प्रोत्साहित करते हैं।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने अपने संदेश में कहा कि “बलरामपुर चिकित्सालय हमेशा जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध है और हम ऐसे आयोजनों को निरंतर प्रोत्साहित करते रहेंगे। साथ ही चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवाशीष शुक्ला ने कहा कि “रक्तदान एक महान कार्य है और इसमें युवाओं की भागीदारी अत्यंत सराहनीय रही।
इस अवसर पर ब्लड सेंटर प्रभारी डॉ. विनोद हरिराम गुप्ता एवं ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. सुभी यादव ने शिविर के संचालन में अहम भूमिका निभाई।
साथ ही चिकित्सालय के अनेक अधिकारी, कर्मचारी एवं स्वयंसेवक भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। चिकित्सालय ऐसे आयोजन के माध्यम से समाज में रक्तदान जैसे पुण्य कार्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सतत प्रयासरत है।



