अंतर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशधर्म-अध्यात्मबड़ी खबरराष्ट्रीय

पौष पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं का दिखा महाकुम्भ

संगम तट पर लाखों श्रद्धालुओं ने पेश की आस्था भक्ति की मिशाल 

 

नगर विकास मंत्री ने श्रद्धालुओं का किया स्वागत 

प्रयागराज। महाकुम्भ। लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। सनातन संस्कृति का अद्भुत दृश्य महाकुम्भ को देखने को मिल रहा है । जिसमें दूर दराज से आने वालों का क़ारवा पहुंच रहा है। सोमवार को पौष पूर्णिमा के पहले दिन सूर्योदय की किरणे धरती पर आते ही आस्था का जन सैलाब संगम में डुबकी लगाने के लिए हर हर गंगे के जयघोष के साथ टूट पड़ा । मानो ऐसा महसूस हो रहा हो जैसे धरती पर देवता उतर आये हो। वहीं साधु संत, महात्माओं समेत श्रद्धालुओं का अद्भुत संगम में सुबह 8बजे तक 40 लाख श्रद्धालुओं का स्नान करना बताया जा रहा है। बता दें कि इस महाकुम्भ में भारत के कोने कोने से श्रद्धालुओं ही नहीं, बल्कि विश्व स्तर से आकर संगम में डुबकी लगाते दिख रहें हैं।इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि श्रद्धालुओं का महाकुम्भ साबित हो गया है। वहीं अपने तीन दिवसीय दौरे पर प्रयागराज आए नगर विकास एवं उर्जा मंत्री एके शर्मा तीसरे दिन सुबह होते ही प्रयागराज की सड़कों पर उतरकर साफ-सफाई व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया और स्वयं सफाई कर्मियों से बात कर उनको प्रोत्साहित किया। पहले दिन ही लाखों श्रद्धालुओं का जत्था प्रयागराज स्नान करने के पहुँच गया। नगर निगम प्रयागराज ऑफिस के सामने से गुजरने वाले हजारों श्रद्धालुओं को नगर विकास एवं उर्जा मंत्री एके शर्मा ने स्वयं फूलों का माला पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया। इस दौरान नगर आयुक्त प्रयागराज, अपर नगर आयुक्त, सहित नगर निगम के सभी स्वच्छता कर्मचारी व अधिकारी गण उपस्थित रहे। इस दौरान तीर्थ यात्रियों में एक अद्भुत उत्साह व उमंग देखने को मिला।बता दें कि महाकुम्भ स्नान के प्रथम दिन प्रयागराज आने वाले अन्य राज्यों से सभी तीर्थ यात्रियों ने यहाँ की स्वच्छता और दिव्यता देखकर खूब सराहा और यहाँ की नगर प्रशासन और नगर निगम के प्रयागराज के सभी स्वच्छता कर्मियों का धन्यवाद भी दिया। वहीं श्रद्धालुओं का आने का क्रम चलता रहा। कल मकर संक्रांति पर करोड़ों श्रद्धालुओं का अनुमान लगाया जा रहा है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button