उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

देश के लिए समर्पित योद्धा को बनाया यादगार

खजुरी में नायक जदुनाथ सिंह परमवीर चक्र स्मारक का किया उद्घाटन 

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। देश के लिए समर्पित योद्धा को यादगार बनाया गया। शनिवार को शाहजहांपुर जिले के खजुरी गांव में श्रद्धापूर्ण समारोह में नायक जदुनाथ सिंह परमवीर चक्र के अतुलनीय साहस को समर्पित करते हुए स्मारक का उद्घाटन किया गया। यह ऐतिहासिक अवसर भारत के सर्वाधिक वीर योद्धाओं में से एक की अमर गाथा को सम्मानित करता है, जिनका अद्वितीय साहस और अटूट समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बना रहेगा। समारोह में पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एवं राजपूत रेजिमेंट के कर्नल, लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार, पीवीएसएम, एवीएसएम ने स्मारक का उद्घाटन किया। साथ ही वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों और अन्य लोग उपस्थित रहे। जिसमें जिनमें हरि शंकर वर्मा, विधायक, जलालाबाद और ब्रिगेडियर एचएससंधू, एसएम, कमांडेंट, राजपूत रेजिमेंटल सेंटर शामिल थे।बता दें कि यह नया युद्ध स्मारक नायक जदुनाथ सिंह के असाधारण शौर्य को अमर बनाता है, जिन्होंने 1947-48 के भारत-पाक युद्ध के दौरान असाधारण वीरता, निःस्वार्थता और अदम्य साहस का परिचय दिया था । नौशेरा की भीषण लड़ाई के दौरान उन्होंने अपनी मातृभूमि की संप्रभुता की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। उनके अद्वितीय पराक्रम और अटूट समर्पण के लिए उन्हें भारत का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार परमवीर चक्र मरणोपरांत प्रदान किया गया। वहीं मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने इस बात पर जोर दिया कि हमें अपने वीर सैनिकों के बलिदान को सदा स्मरण रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि नायक जदुनाथ सिंह, परमवीर चक्र का अद्वितीय पराक्रम, निष्ठा और मातृभूमि के प्रति प्रेम आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा। यह स्मारक युवा पीढ़ी को राष्ट्र सेवा के पवित्र आह्वान को अपनाने और राष्ट्र की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध रहने की प्रेरणा देता रहेगा। इस उद्घाटन समारोह में भारी संख्या में नागरिक, वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, युद्ध के भूतपूर्व सैन्यधिकारी, नायक जदुनाथ सिंह के परिवारजन एवं स्थानीय नागरिक शामिल रहे।

 

 

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button