नाच गाना के साथ मना लोहड़ी पर्व
गुड़ तिल मूंगफली अर्पित कर बांटा प्रसाद,एक दूसरे को दी बधाई
लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में लोहड़ी पर्व धूमधाम मनाया गया। सोमवार को दशमेश सेवा सोसाइटी द्वारा गुरुद्वारा नाका हिंडोला के पीछे विजयनगर कॉलोनी में सभी पंजाबी और सर्व समाज के लोगों ने ढोल गाने के साथ,नाच गाना करते हुए अग्नि के फेरे लगाए और अग्नि को मकई ,जौ , तिल मूंगफली चढ़ाकार एक दूसरे को लोहड़ी पर्व की बधाइयां दी। वहीं दशमेश सेवा सोसाइटी के तजेंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह ने बताया की लोहड़ी हमारा सामाजिक त्योहार है जिसे सभी पंजाबी समाज के लोग बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं। यह त्यौहार बदलते हुए मौसम का प्रतीक माना जाता है। वहीं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा महामंत्री हरपाल सिंह जग्गी,यूपी सिख प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह दुआ ने लोहड़ी में अग्नि जलाकर और सभी को लोहड़ी के पर्व की बधाई देते हुए कहा की लोहड़ी का त्यौहार आप सब के जीवन में सुख, संपन्नता और खुशियां लेकर आए । हमारा प्रदेश और राष्ट्र तरक्की करें, इसी मनोकामना के साथ हम सब लोहड़ी का पर्व मना रहे हैं। इसी क्रम में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने इस अवसर पर सभी को लोहड़ी की बधाई दी और प्रदेशवासियों के सुखमई जीवन की कामना की। उन्होंने बताया कि बहुत से ऐसे परिवार भी एकत्रित थे जिनके घर में बच्चों का जन्म हुआ है या विवाह के बाद बहू घर आई हैं। सभी ने उत्साह के साथ परंपरागत गीतों को गाते हुए लोहड़ी का पर्व मनाया। राजपाल सिंह, कुलदीप सलूजा,हरजीत सिंह दुआ, बिट्टू ढंग,जसप्रीत सिंह रिंकू, मनजीत सिंह, जसप्रीत सिंह मनी,जसमीत सिंह, सागर जीत सिंह और बहुत से परिवारों और बच्चों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके अलावा समर विहार कॉलोनी के सेंट्रल पार्क मे अत्यंत हर्षोल्लास के साथ लोहड़ी का पारंपरिक पर्व बड़ी धूमधाम के साथ सभी धर्म के लोगों ने मिलकर मनाया गया । वहीं अग्नि प्रज्ज्वलित करने के लिए तनेजा परिवार के नव विवाहित जोड़े मनजीत सिंह और कमलजीत कौर (शिल्पी) और पुत्र रत्न प्राप्त जीतू और मोना सेठी के बेटे बहू उपस्थित थे। नई फसलों की कटाई, अन्नदाताओं की प्रसन्नता, गृहस्थो की टोली ने अग्नि के फेरे लेते हुए रेवड़ी, मूँगफली, गुड़ तिल इत्यादि अर्पित करते हुए प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर गायन करते हुए डांस किया। इस अवसर पर कॉलोनी निवासियों को लोहड़ी की बधाई समर विहार वेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कृपाल सिंह ऐबट और जनप्रिय नेता गिरीश मिश्रा ने सभी को बधाई दी।