विधान परिषद सदस्य ने बच्चों को दवा खिलाकर अभियान का किया शुभारम्भ
21.51लाख 1से 19 साल के बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य- डॉ. एनबी सिंह

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में बच्चों को दवा खिलाकर अभियान की शुरुआत की गई। सोमवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान के तहत 1 से 19 साल की आयु के बच्चों को पेट से कीड़ें निकालने की दवा एल्बेंडाजोल खिलाई गयी।
जिसे ठाकुर दास इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुकेश शर्मा सदस्य विधान परिषद द्वारा बच्चों को एल्बेंडाजोल दवा खिलाकर अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि स्वस्थ बच्चे देश का भविष्य हैं। केवल शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी बच्चों का स्वस्थ होना भी बहुत जरूरी है।
तभी सर्वांगीण विकास संभव है। आज के दौर में बच्चों का बहुत ज्यादा समय इंटरनेट पर बीतता है जो कि उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों को प्रभावित करता हैं। रोज-रोज नए शोध के निष्कर्ष आ रहे हैं कि किस तरह से इंटरनेट का लम्बे समय तक उपयोग बच्चों को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर रहा है।
मुकेश शर्मा ने बच्चों से कहा कि मोबाईल और इंटरनेट का कम से कम उपयोग करें। किताबें पढ़ने की आदत विकसित करें, इनडोर और आउटडोर गेम खेलें, घूमने जाएँ और संतुलित एवं पौष्टिक भोजन करें। वहीं
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनबी सिंह ने कहा कि एक से 19 साल की आयु के लगभग 21.51 लाख बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य है।
यह दिवस साल में दो बार -फरवरी और अगस्त में आयोजित होता है। दवा सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों, सरकारी,सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सरकारी विद्यालय के बच्चों, , ईंट भट्टों पर कार्य करने वाले एवं घुमंतू लाभार्थियों, कस्तूरबा विद्यालयों, बाल सुधार गृह, में भी दवा खिलाई गयी।
जो बच्चे किसी कारण वश दवा खाने से रह जाते हैं उन्हें 14 अगस्त को माप अप राउंड के तहत दवा खिलाई जाएगी।
एल्बेंडाजोल के सेवन से स्वास्थ्य और पोषण में सुधार होता है, रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है और एनीमिया नियंत्रण होता है। समुदाय में कृमि संक्रमण की व्यापकता में कमी।
कृमि संक्रमण से बचना है तो नाखून साफ और छोटे रखें, हमेशा साफ पानी पीयें। खाने को ढक कर रखें। साफ पानी से फल व सब्जियां धोएं,आसपास सफाई रखें। जूते पहने, खुले में शौच न करें,हमेशा शौचालय का प्रयोग करें। अपने हाथ साबुन से धोएं विशेष कर खाने से पहले और शौच जाने के बाद।
जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि शुभारंभ के दौरान 285 बच्चों ने दवा का सेवन किया।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. अनिल श्रीवास्तव, एनके रोड सीएचसी के अधीक्षक डॉ. वाईके सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सतीश यादव, जिला समुदाय प्रक्रिया प्रबन्धक विष्णु प्रताप, डीईआईसी मैनेजर डॉ गौरव, एनके रोड सीएचसी का स्टाफ, कॉलेज के प्रधानाचार्य बीरेंद्र प्रसाद लेखवार, पूर्व प्रधानाचार्य सुदामा चंद्रवानी,
, शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे। इसके अलावा ग्रामीण और शहरी सीएचसी पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जहां सीएचसी मलिहाबाद में विधायक जया देवी तथा अन्य सीएचसी पर जनप्रतिनधियों ने बच्चों को दवा खिलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।



