एसोसिएशन ने चौदहवी बार नर्सिंग प्रदेश महामंत्री बनने की दी बधाई
नर्सिंग कार्यालय पर एसोसिएशन प्रदेश कोषाध्यक्ष ने पुष्प गुच्छ किया भेंट

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश की नई कार्यकारिणी गठित होने पर बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया।
मंगलवार को बलरामपुर अस्पताल के नर्सिंग कार्यालय स्थित फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय कुमार पांडे ने नर्सेज संघ प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार को पुष्प भेंट कर बधाई दी।
बताते चले की बीते रविवार को राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश की नई कार्यकारिणी का चुनाव कराया गया था। जिसमें नर्सेज संघ के प्रदेश महामंत्री पद पर लगातार 14वीं बार अशोक कुमार निर्विरोध महामंत्री चुने गये।
वहीं प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय कुमार पाण्डेय ने पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई देते हुए कहा कि अशोक कुमार का 14 वीं बार लगातार महामंत्री बनना नर्सिंग कर्मियों के प्रति समर्पण सेवा भाव का परिणाम है।
इन्होंने हमेशा नर्सिंग कर्मियों के ज्वलंत मुद्दों को उठाने में अग्रसर रहें हैं। उन्होंने कहा कि अशोक कुमार को महामंत्री पद पर निर्विरोध चुनना संघ ने मजबूत हाथों में जिम्मेदारी सौंपने का कार्य किया है।
इस मौके पर प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह,प्रदेश कोषाध्यक्ष गीतांशु वर्मा मौजूद रहे।



