उत्तर प्रदेश
Trending

केजीएमयू के डॉक्टर ने बुजुर्ग दम्पति की सफल सर्जरी कर दी नई जिंदगी 

पहले आप के चक्कर में बीते कई साल, अब मिली निजात

 

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। केजीएमयू के डॉक्टर ने बुजुर्ग दंपत्ति की सफल सर्जरी करते हुए नई जिंदगी प्रदान की है। सोमवार को संस्थान के आर्थोपेडिक सर्जरी विभाग के डॉ नरेंद्र सिंह कुशवाहा ने बुजुर्ग पति पत्नी के घुटने का प्रत्यारोपण कर सफल सर्जरी की है।

बता दें कि दोनों बुजुर्ग दंपति को उम्र के साथ ऑस्टियोअर्थराइटिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया था। जिससे उनका चलना फिरना पूरी तरह से मुश्किल हो गया था । इसमें सबसे खास बात यह सामने आ रही थी कि पत्नी चाहती थीं कि पहले पति का इलाज हो, ताकि वह उनकी देखभाल कर सकें।

  1. वहीं पति का मानना था कि पहले पत्नी का दर्द दूर किया जाए और इस दुविधा में सालों बीत गए और हालात और बिगड़ते चले गए। वहीं जब डॉ नरेंद्र सिंह के दिखाने पहुंचे तो उन्होंने बिना देरी किए बुजुर्ग की परेशानी देखते हुए सर्जरी करने का निर्णय लिया और सफल रहा।

ऐसा माना जाता है कि पति-पत्नी का रिश्ता समाज में एक अनोखा स्थान रखता है। यह रिश्ता सिर्फ एक उम्र या समय तक सीमित नहीं होता, बल्कि सात जन्मों का बंधन माना जाता है। इस रिश्ते में दोनों एक-दूसरे के साथ कदम से कदम मिलाते हैं और हर खुशी, ग़म, मुश्किल और जिम्मेदारियों का बोझ साझा करते हैं। उम्र की ढलान के साथ कई बदलाव आते हैं। जब दोनों ही वृद्धावस्था की परेशानियों का सामना एक साथ कर रहे हों, तो यह सफर और भी कठिनाइयां वाला दौरा शुरू हो जाता है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button