मड़ियांव पुलिस की संयुक्त टीम ने वाहन चोर गैंग को दबोचा, गाड़िया बरामद
41 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद, पुलिस को मिली बड़ी सफलता

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। शनिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि मड़ियांव थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने वाहन चोरी करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 41 चोरी की मोटरसाइकिलें, दो कटे हुए मोटरसाइकिल के पार्ट्स (एक कटा हुआ इंजन व एक अन्य चेसिस) तथा एक चार पहिया वाहन (स्विफ्ट कार) बरामद किया है।गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ लखनऊ, हरदोई और उन्नाव सहित विभिन्न जिलों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। यह गिरोह अलग-अलग जिलों से दोपहिया वाहन चोरी कर उन्हें ट्रकों में लादकर अन्य जिलों में भेजता और बेचता था। इसके अलावा, यह चोरी किए गए वाहनों को काटकर उनके स्पेयर पार्ट्स अलग कर बाजार में बेचने का भी कार्य करता था।मड़ियांव पुलिस को सूचना मिली कि अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के कुछ सदस्य चोरी किए गए दोपहिया वाहनों के साथ आईआईएम तिराहा के पास मौजूद हैं। इस पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सत्यम शुक्ला पुत्र हरिकेश शुक्ला निवासी हरदोई, अनस खान पुत्र निहाल खान निवासी उन्नाव, आदिल पुत्र स्वर्गीय इब्ने हसन निवासी हरदोई और इमरान पुत्र गफ्फार निवासी उन्नाव के रूप में हुई है।पुलिस ने इनके पास से 41 चोरी की मोटरसाइकिलें, दो कटे हुए मोटरसाइकिल के पार्ट्स (एक इंजन व एक चेसिस) और एक चार पहिया वाहन (स्विफ्ट कार) बरामद किया है, जिसका उपयोग चोरी किए गए वाहनों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने में किया जाता था। यह गिरोह अलग-अलग जिलों में बाइक चोरी कर उन्हें एक स्थान पर इकट्ठा करता था। जब पर्याप्त संख्या में गाड़ियां हो जाती थीं, तो इन्हें ट्रक में लोड कर अन्य जनपदों में भेजकर बेच दिया जाता था। इसके अलावा, कुछ गाड़ियों को काटकर उनके स्पेयर पार्ट्स अलग कर बाजार में बेचा जाता था। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे प्रत्येक गाड़ी को 15 से 20 हजार रुपये में बेच देते थे। इस कार्रवाई में पुलिस ने लखनऊ, हरदोई और उन्नाव के विभिन्न थानों में दर्ज 23 मामलों का खुलासा किया है। आरोपियों से आगे पूछताछ कर अन्य संलिप्त अपराधियों की भी तलाश की जा रही है। यह कार्रवाई डीसीपी उत्तरी, एसीपी मड़ियांव और थाना प्रभारी मड़ियांव के निर्देशन में क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर धारा 379, 411, 413, 414, 420, 467, 468, 471 भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस अन्य जिलों से भी इन आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त कर रही है। पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई लखनऊ में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने की दिशा में एक बड़ी सफलता है। भविष्य में इस तरह के अपराधों पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए और सख्त कदम उठाए जाएंगे।