उत्तर प्रदेशबड़ी खबरराष्ट्रीय

एफएसडीए एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता

राजधानी छापेमारी में भारी मात्रा में मिला ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन, किया गिरफ्तार

 

 लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी इंसानी जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन का बड़ा कारोबार को दबोचा गया।

रविवार को बृजेश कुमार सहायक आयुक्त औषधि एवं दीपक सिंह डिप्टी एसपी एसटीएफ के पर्यवेक्षण में संयुक्त टीम खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन एवं STF UP के साथ विजय खंड 1 ,उजरियाव गाव, गोमती नगर में छापे की कार्रवाई की गयी।

जिसमें भारी मात्रा में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन प्लास्टिक बोतल में भंडारण पाया गया। इसके अलावा सिरका, फिनाल, नमक, सिलर ,खाली बोतल, गैलन, पाए गए। वहीं मौके पर दो व्यक्तियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया और,पूछताछ में बताया कि ज्यादातर सामान, लोनी गज़ियाबाद से मगाकर यहां से बना कर आपूर्ति की जाती हैं।

ऑक्सीटोसिन पाउडर, धर्मवीर से लोनी से मगाकर ऑक्सीटोसिन वेटरनरी इंजेक्शन तैयार किया जाता है। तैयार होने पर आस पास के जनपदो मे आपूर्ति की जाती हैं। वहीं एफडीएफ की संयुक्त टीम द्वारा अवैध ऑक्सीटोसिन बोतल व प्रयुक्त होने वाले रॉ मटेरियल और पैकेजिंग मटेरियल को सीज किया गया। दो संदिग्ध औषधियों का नमूना एकत्र किया गया

लाखों क़ीमत की भरी बोतले मिली..

कूल 48 लाख 56 000 हजार कि ऑक्सीटोसिन की भरी बोतल ,रॉ मैटेरियल पैकिंग मैटेरियल ,गैलन, सीलर ,बरामद हुआ। हरीश चौहान उप निरीक्षक एसटीएफ, संदेश मौर्य औषधि निरीक्षक लखनऊअशोक कुमार औषधि निरीक्षक उन्नाव, शिवेंद्र प्रताप सिंह औषधि निरीक्षक रायबरेली, टीम के सदस्य रहे।

अभियुक्तों में कयूम अली पुत्र स्वर्गीय फकरुद्दीन अली, निवासी- खसरा नंबर 4853, शिवलोक कालोनी, त्रिवेणी नगर-lll, अलीगंज, लखनऊ,दूसरा मोहम्मद इब्राहिम पुत्र स्वर्गीय अब्दुल गफ्फार, निवासी कदम रसूल मार्ग, डालीगंज, थाना- मद्देगंज, लखनऊ

को गिरफ्तार कर FIR थाना गोमती नगर थाने में दर्ज कराया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button