उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबर

मानसिक स्वास्थ्य के प्रति फैली भ्रांतियां दूर करना हम सब की जिम्मेदारी- डॉ. कविता आर्या

 बलरामपुर अस्पताल में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर गोष्ठी

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर डॉक्टर ने जानकारी साझा की।

शुक्रवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर बलरामपुर चिकित्सालय में गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें मानसिक स्वास्थ्य के महत्व, जागरूकता एवं रोकथाम पर विशेषज्ञों ने अपने विचार व्यक्त किए।

वहीं डॉ. पीके श्रीवास्तव, मनोचिकित्सक ने मानसिक रोगों के लक्षण, कारण एवं उपचार के विषय में विस्तृत जानकारी दी। वहीं डॉ. अभय, मनोचिकित्सक ने तनाव प्रबंधन एवं सकारात्मक जीवनशैली अपनाने के उपाय बताए।

अस्पताल चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवाशीष शुक्ला ने अपने वक्तव्य में कहा कि आधुनिक जीवनशैली, तनाव और प्रतिस्पर्धा के इस दौर में मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने आमजन से अपील की कि मानसिक समस्या को छिपाने के बजाय विशेषज्ञ से परामर्श लें। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य शारीरिक स्वास्थ्य जितना ही आवश्यक है, तथा हर व्यक्ति को अपनी मानसिक स्थिति के प्रति सजग रहना चाहिए। अस्पताल

निदेशक डॉ. कविता आर्या ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य के प्रति समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करना हम सभी की जिम्मेदारी है। इस दिशा में निरंतर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए।

कार्यक्रम में चिकित्सालय के चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button