8वें वेतन आयोग की घोषणा का इप्सेफ ने किया स्वागत
संगठन में जागी पुरानी पेंशन बहाली की उम्मीद

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। वेतन आयोग की घोषणा पर संगठन ने स्वागत किया। बुधवार को इप्सेफ की मांग पर आठवें वेतन आयोेग के गठन का 01 जनवरी 2026 से लागू करने के लिये प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री, कैबिनेट सचिव एवं वित्त सचिव, सचिव को अपने सुझाव भी दिया था। 8वें वेतन आयोग सभी राज्य सरकारों पर भी लागू होगा।
इण्डियन पब्लिक सर्विस इम्प्लाईज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसबी सिंह एवं महासचिव प्रेमचन्द्र ने 8वें वेतन आयोग के गठन भी 01 जनवरी 2026 से लागू करने के निर्णय का स्वागत किया है। यह निर्णय सभी राज्य सरकारों पर भी लागू होगा।
वीपी मिश्र ने बताया कि इप्सेफ के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने राजनाथ सिंह, रक्षामंत्री, कैबिनेट सचिव टीवी सोमनाथन से इस मुद्दे पर कई दौर की वार्ता हुई थी। अभी हाल में दिल्ली के कैबिनेट सचिव भारत सरकार से विस्तार से चर्चा हुई थी और प्रधानमंत्री को दुबारा पत्र भेजकर जिसका उत्तर भी मिल गया था।
कैबिनेट सचिव ने आश्वासन दिया था कि 8वें वेतन आयोग 01 जनवरी 2026 से ही लागू होगा उसके गठन की कार्यवाही चल रही है।
मिश्र ने बताया कि इप्सेफ ने अपने सुझाव भी वित्त सचिव को भेज दिया था। मिश्र ने आशा व्यक्त किया है कि पुरानी पेंशन बहाली पर भी शीघ्र निर्णय होगा।
इप्सेफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश रावत, गिरीश चन्द्र मिश्रा, शशि कुमार मिश्रा, सतीश कुमार पाण्डेय एवं उपमहासचिव अतुल मिश्र ने 8वें वेतन आयोग लागू करने के निर्णय के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया हैै।



